BHOPAL. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के इंडियन स्टेट वाले बयान के बाद सियासी बवाल मचा हुआ है। अब बीजेपी राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। सीएम ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने बयान में देशविरोधी मानसिकता का परिचय दिया है। उन्होंने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि इस बयान से कांग्रेस की वास्तविक मानसिकता सामने आई है और अब जनता को यह बर्दाश्त नहीं होगा।
सीएम मोहन ने कांग्रेस पर बोला हमला
भोपाल में सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा देशविरोधी तरीके से अपनी अलग पहचान बनाते रहते है। और राहुल गांधी इसके सिरमौर हैं। सीएम ने कहा, देखे तो उनके नेताओं ने आतंकवादियों के प्रति सम्मानजनक बयान दिए हैं। साथ ही देशविरोधी शक्तियों के साथ खड़े होकर अपनी देशविरोधी मानसिकता का परिचय दिया, वह राहुल गांधी भूल गए हैं। राहुल गांधी भारतीय लोकतंत्र के दूसरे सबसे बड़े पद पर बैठे हुए हैं।
मंत्री विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर ऐसा क्या कहा कि मच गया सियासी बवाल
राहुल गांधी के बिगड़े बोल: हम इंडियन स्टेट से भी लड़ रहे हैं, BJP का पलटवार
माफी मांगें राहुल गांधी
सीएम मोहन यादव ने कहा कि राहुल गांधी को अपने बयान पर खेद व्यक्त करना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि देश की जनता राहुल को कभी माफ नहीं करेगी, क्योंकि देशविरोधी मानसिकता को सहन नहीं किया जा सकता।
राहुल गांधी ने दिया था ये बयान
दरअसल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कहा था कि उनकी लड़ाई सिर्फ बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ नहीं है, बल्कि "इंडियन स्टेट" (भारतीय राज व्यवस्था) के खिलाफ भी है। इस दौरान उन्होंने आरएसएस चीफ मोहन भागवत के बयान पर भी विरोध जताया, जिसमें कहा गया था कि भारत को सच्ची स्वतंत्रता राम मंदिर बनने के बाद मिली। राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि मोहन भागवत का यह बयान देशद्रोह के समान है और यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान का अपमान है।
फोटो पर बवाल, VD शर्मा बोले- क्या बापू-अंबेडकर से ऊपर हैं राहुल गांधी?
MP में BJP विधायक ने साथी MLA को फोटो से हटाया, कांग्रेस ने कसा तंज