BHOPAL. मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसको लेकर सियासी बवाल मच गया है। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी की औकात नहीं कि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत पर टिप्पणी करें। दरअसल, राहुल गांधी ने मोहन भागवत के बयानों को देशद्रोह बताया था, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में बहस छिड़ गई है।
राहुल गांधी की औकात नहीं....
राजधानी भोपाल में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने बयान में राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी की मोहन भागवत पर टिप्पणी करने की कोई "औकात" नहीं है। विजयवर्गीय ने इंदिरा भवन का नामकरण को लेकर कांग्रेस में परिवारवाद का उदाहरण बताते हुए कहा कि यह कांग्रेस की परंपरा है, जहां बड़े नेताओं को छोड़कर छोटे नेताओं को आगे बढ़ाया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी पर एफआईआर होनी चाहिए, क्योंकि वह विदेशों में अपने देश की बुराई करते हैं।
राहुल गांधी के बिगड़े बोल: हम इंडियन स्टेट से भी लड़ रहे हैं, BJP का पलटवार
मोहन भागवत पर क्या बोले राहुल गांधी
बता दें कि राहुल गांधी ने दिल्ली में कांग्रेस के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' का उद्घाटन करते हुए आरएसएस चीफ मोहन भागवत के हालिया बयानों की आलोचना की थी। राहुल ने कहा था कि मोहन भागवत हर दो-तीन दिन में अपने बयानों से यह बताते हैं कि वे संविधान और स्वतंत्रता संग्राम को लेकर बारे में क्या सोचते हैं। राहुल गांधी ने आरएसएस चीफ के बयानों को देशद्रोह करार दिया। कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि मोहन भागवत ने हाल ही में जो कहा वह देशद्रोह है, क्योंकि इन बयानों का मतलब है कि संविधान का कोई महत्व नहीं है। अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता की लड़ाई का महत्व नहीं है।
फोटो पर बवाल, VD शर्मा बोले- क्या बापू-अंबेडकर से ऊपर हैं राहुल गांधी?
विजयवर्गीय के बयान से मचा हंगामा
राहुल गांधी पर दिए मंत्री विजयवर्गीय के बयान के बाद इस बयान सियासी घमासान तेज हो गया है। अब कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता अमिश शर्मा ने मंत्री विजयवर्गीय के बयान को निंदनीय बताते हुए कहा कि उन्हें बयान के लिए माफी मांगना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता अमिश शर्मा ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए इस तरह के बयान देते हैं। यही बीजेपी के संस्कार हैं। ऐसे बयानों के चलते प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मंत्री विजयवर्गीय को किनारे कर दिया। विजयवर्गीय राष्ट्रीय से उठाकर मध्य प्रदेश की राजनीति में फेंके गए।
8 अरब के फ्लाईओवर की दरारों को अब PWD मंत्री ने भी दी क्लीन चिट
बीजेपी ने किया पलटवार
इधर, कांग्रेस के वार बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी बृजगोपाल लोया ने कहा कि कि उर्दू को पसंद करने वालों को उर्दू के शब्दों का मतलब नहीं पता हैं। औकात का मतलब हैसियत और क्षमता होता है। कहना है कि राहुल गांधी में कोई क्षमता नहीं है। असलियत को सुनकर कांग्रेस बौखला रही है। मोहन भागवत राहुल गांधी की समझ से कहीं परे हैं। भगवान कांग्रेस को सच्चाई को सहन करने की क्षमता दें।
MP में BJP विधायक ने साथी MLA को फोटो से हटाया, कांग्रेस ने कसा तंज