जबलपुर में 8 अरब रुपयों से बने फ्लाईओवर की दरारों पर जांच दल जिम्मेदारों के साथ-साथ ही अब पीडब्ल्यूडी मंत्री भी क्लीन चिट देते हुए नजर आए। हालांकि अब तक जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई है लेकिन जैसा द सूत्र ने पहले ही बताया था, कि यह जांच खानापूर्ति के लिए शुरू की गई है और अब यह बात सच साबित होती हुई नज़र आ रही है।
दरारों को बताया ब्यूटीफिकेशन की गलती
दरअसल, जबलपुर में 8 अरब की लागत से बने सबसे बड़े फ्लाईओवर पर आई दरारों को ब्यूटीफिकेशन की गलती बताते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने क्लीन चिट दे दी है। इस मामले में एक अनुभवी इंजीनियर की तरह उन्होंने इस ब्रिज में आई हुई दरारों को ब्यूटीफिकेशन का हिस्सा बताते हुए यह कहा कि यह गैप ब्रिज की लंबी उम्र के लिए जरूरी है।
MP का सबसे बड़ा फ्लाईओवर क्रेक, जांच में खानापूर्ति, दे दी क्लीन चिट
रेल की पटरियों से की फ्लाईओवर की तुलना
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने फ्लाईओवर की तुलना रेलवे की पटरियों से कर दी। आगे उन्होंने बताया कि जिस तरह रेलवे की पटरियों के बीच में गैप होता है। उसी तरह पुल में भी गैप होना जरूरी है। आगे उन्होंने बताया कि यह गलती कोई तकनीकी खामी नहीं है बल्कि पुल के ब्यूटीफिकेशन में की गई गलती है और मौसम को इसका जिम्मेदार बताते हुए कहा कि मौसम के कारण यह ब्यूटीफिकेशन अच्छे तरह से नहीं हो पाया है।
मंत्री ने आगे यह भी बताया कि यदि पुल में यह गैप नहीं होगा तो पुल की लाइफ को खतरा हो सकता है और इसलिए यह स्वाभाविक है। अब जब ACS नीरज मंडलोई के बाद विभाग के मुखिया पीडब्ल्यूडी मंत्री भी दरारों को क्लीन चिट देते हुए नजर आ रहे हैं तो जांच रिपोर्ट में आखिर क्या नतीजा निकलेगा इसका अनुमान लगाना अब मुश्किल नहीं है।
फ्लाईओवर के प्लान बदलाव का विरोध, घनघोरिया ने निकाली संकल्प पदयात्रा
खानापूर्ति ही साबित हो रही है जांच
द सूत्र ने अपने दर्शकों को पिछली खबर के जरिए ही जानकारी दे दी थी कि यह जांच मात्र खानापूर्ति ही निकलेगी। फ्लाईओवर की जांच का जिम्मा सम्हालने वाले दागदार अधिकारी पर पहले से लगे आरोपों से लेकर ACS मंडलोई के निरीक्षण और अब पीडब्ल्यूडी मंत्री के बयान से यह बात सच साबित होती नजर आ रही है कि 8 अरब से बने फ्लाईओवर की दरारों के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है।
उद्घाटन से पहले 800 करोड़ के फ्लाईओवर में दरारें, कांग्रेस हुई हमलावर
भोपाल में OBC महासभा का महाआंदोलन 18 जनवरी को, पुलिस ने दी अनुमति