भोपाल में OBC महासभा का महाआंदोलन 18 जनवरी को, पुलिस ने दी अनुमति

भोपाल में ओबीसी आरक्षण को लेकर ओबीसी महासभा द्वारा बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 18 जनवरी को होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन ने अनुमति दे दी है। साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Bhopal OBC Mahasabha

आंदोलन की फाइल फोटो। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ओबीसी महासभा महाआंदोलन होने जा रहा है। ओबीसी महासभा द्वारा 13 प्रतिशत होल्ड ओबीसी आरक्षण को बहाल करने को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाना है। भोपाल में ओबीसी महासभा के आयोजन को पुलिस प्रशासन ने अनुमति दे दी है। पुलिस ने शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। महासभा द्वारा 18 जनवरी शनिवार को अंबेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

अंबेडकर पार्क में होगा धरना प्रदर्शन

ओबीसी महासभा के अंबेडकर पार्क में होने वाले शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन को भोपाल पुलिस से अनुमति मिल गई है।  इस धरने का आयोजन ओबीसी महासभा द्वारा किया जाएगा और यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। ओबीसी महासभा ने भोपाल पुलिस से 18 जनवरी को टीटीनगर के अंबेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी। पुलिस ने इस अनुमति देने के साथ कहा कि धरने के दौरान किसी प्रकार की रैली निकाली जाएगी। 

MP में तेज हुई OBC Reservation की लड़ाई, OBC कल्याण आयोग तक पहुंची बात

रैली निकालने की अनुमति नहीं

पुलिस की ओर से दिए गए आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कार्यक्रम स्थल पर केवल शांतिपूर्ण तरीके से धरना आयोजित किया जाएगा, और किसी प्रकार की रैली निकालने की अनुमति नहीं होगी। आयोजनकर्ता से यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।

MP हाईकोर्ट के हर जज पर 14 हजार केस, 4 लाख से ज्यादा मामले लंबित

शांति व्यवस्था के लिए दिए निर्देश

आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा आयोजकों का होगा, और शांति बनाए रखने के लिए आयोजक स्वयं वॉलेन्टियर रखेंगे। आयोजकों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार हो।

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि कार्यक्रम के दौरान अवैध हथियारों या किसी भी प्रकार के खतरनाक सामान का उपयोग या प्रदर्शन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही, आयोजकों से कहा गया है कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित किया जाए, और किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर उसकी जिम्मेदारी आयोजक की होगी।

चाइनीज मांझे से गला कटने से छात्र की मौत, पुलिस बोली- यह सादी डोर

शर्तों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

पुलिस के अनुसार, कार्यक्रम में भाग लेने वाले व्यक्तियों पर आयोजकों का पूरा नियंत्रण होगा, और आयोजकों को सभी शर्तों का पालन सुनिश्चित करना होगा। इनमें बीड़ी, सिगरेट और मादक पदार्थों के उपयोग पर प्रतिबंध, धर्म या संप्रदाय के खिलाफ किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक नारे या बैनर का इस्तेमाल, और सभी अन्य सार्वजनिक शर्तों का पालन शामिल हैं। यदि इन शर्तों का उल्लंघन होता है, तो अनुमति तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी जाएगी और आयोजकों पर कार्रवाई की जाएगी।

Bhopal OBC Mahasabha

 

रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइबर फ्रॉड वाले 4500 नंबर किए ब्लॉक

कार्यक्रम की मुख्य शर्तें

  • आयोजनकर्ता को ध्वनि की तीव्रता और समय सीमा का पालन करना होगा।
  • किसी भी प्रकार के अवैध अस्त्र-शस्त्र, धारदार हथियार का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।
  • आयोजकों को दुर्घटना से बचने के लिए पूर्व से सुरक्षा उपाय करने होंगे।
  • बीड़ी, सिगरेट और अन्य मादक पदार्थों का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
  • कार्यक्रम में किसी भी धर्म या समुदाय की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाई जाएगी।
  • आयोजकों को पूरी सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक नियंत्रण की जिम्मेदारी होगी।
  • कार्यक्रम के दौरान शांति बनाए रखना आयोजकों की जिम्मेदारी होगी।
  • अगर कोई शर्त नहीं मानी जाती या नियमों का उल्लंघन होता है तो आयोजन की अनुमति निरस्त की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी।
Bhopal News भोपाल न्यूज मध्य प्रदेश ओबीसी आरक्षण भोपाल पुलिस ओबीसी महासभा आंदोलन धरना 27 फीसदी OBC आरक्षण ओबीसी महासभा