रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइबर फ्रॉड वाले 4500 नंबर किए ब्लॉक

रतलाम में सायबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को लेकर एसपी अमित कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने साइबर फ्रॉड में संलिप्त 4 हजार 500 मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कर दिया है। साथ ही साइबर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Ratlam police action cyber fraud Mobile numbers blocked 

रतलाम एसपी अमित कुमार की कार्रवाई। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आमीन हुसैन@RATLAM

रतलाम शहर में साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सायबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। पुलिस ने साइबर फ्रॉड में संलिप्त 4 हजार 500 मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कर दिया है। साथ ही सायबर फ्रॉड से पीड़ित लोगों को तत्काल मदद देने के उद्देश्य से पुलिस ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 7049127420 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन पर शिकायतें प्राप्त होने पर एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से फ्रॉड की राशि को फ्रिज करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।

ठगी का नया पैंतरा, ठगों ने रातों-रात कई दुकानों पर लगाए फर्जी QR कोड

फ्रॉड में फर्जी नंबर्स का इस्तेमाल

साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को लेकर रतलाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने धोखाधड़ी में संलिप्त 4500 मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कराया है। साइबर फ्रॉड को अंजाम देने वाले शातिर ठग फर्जी बैंक खातों और फर्जी मोबाइल नंबर्स का उपयोग करते हैं। इन नंबर्स की सिम को अलग-अलग राज्यों में लालच देकर या फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीदा जाता है और इन्हें साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल किया जाता है।

करोड़पति बनने का दिखाया था सपना... लूट लिया लाखों रुपए

4500 से ज्यादा नंबर ब्लॉक

धोखाधड़ी में इस्तेमाल होने वाले नंबर्स की पहचान करने के बाद रतलाम पुलिस ने 4500 से ज्यादा मोबाइल नंबर्स को चिह्नित किया और साइबर सेल के माध्यम से इन्हें ब्लॉक करवा दिया। अब साइबर फ्रॉड करने वालों द्वारा इन नंबर्स का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। इस कार्रवाई में साइबर सेल के प्रभारी राजा तिवारी, प्रधान आरक्षक मनमोहन सिंह, प्रधान आरक्षक हिम्मत सिंह, आरक्षक राहुल पाटीदार और मयंक व्यास की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

पांच बैंकों की ब्रांच सील , एक रिकवरी एजेंट को भेजा जेल, 6 पर FIR

सायबर सुरक्षा के उपाय

रतलाम पुलिस की यह कार्रवाई साइबर फ्रॉड से निपटने और समाज में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। पुलिस प्रशासन की यह पहल न केवल साइबर अपराधों की रोकथाम में मदद करेगी, बल्कि आम जनता को भी साइबर सुरक्षा के प्रति सजग बनाएगी। बता दें इससे पहले ठगी के मामलों से लोगों को सावधान और सजग रहने के लिए रतलाम पुलिस ने साइबर सिक्योरिटी एडवाइजरी जारी की थी। जिसमें ठगी से बचाव के तरीके बताए गए हैं।

बड़ी साइबर ठगी का खुलासा, 2000 करोड़ की धोखाधड़ी की आशंका, 23 गिरफ्तार

 

Ratlam News रतलाम न्यूज साइबर फ्रॉड रतलाम पुलिस रतलाम पुलिस का एक्शन रतलाम एसपी अमित कुमार