/sootr/media/media_files/2025/01/14/Mm4yXf94FnNNN9S7TZd2.jpg)
बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति शेयर की थी यह फोटो। Photograph: (the sootr)
BHOPAL. मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायकों में आपसी खींचतान देखने को मिली है। विंध्य में विधायक की फोटो के साथ किए गए कारनामे ने सभी को हैरान कर दिया हैं। रीवा के मनगवां से बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति के सोशल मीडिया से शेयर की फोटो पर बवाल मचा गया है। जिसमें उन्होंने त्योंथर से विधायक सिद्धार्थ तिवारी की फोटो पर सफेद कलर कर दिया है। हालांकि बाद में फोटो डिलीट कर दी गई। लेकिन उससे सियासी हंगामा मचा और यह फोटो वायरल गई। इधर, मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि ये नेता एक दिन एक-दूसरे पर कालिख भी पोतेंगे।
बीजेपी विधायक की पोस्ट से मचा बवाल
दरअसल, मनगवां से बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति ने मंगलवार को सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर की थीं। इस फोटो में उन्होंने त्योंथर से विधायक सिद्धार्थ तिवारी पर सफेद रंग से ढंक दिया। जब यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो बवाल मच गया। विधायक सिद्धार्थ तिवारी के समर्थकों ने विरोध जताते हुए विधायक प्रजापति को जमकर घेरा और सवाल उठाए।
17 दिन में आईएएस, आईपीएस, आईएफएस को देना होगा संपत्ति का ब्योरा
मुख्यमंत्री से साथ खींची गई तस्वीरें
दरअसल, सोमवार रात को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीवा एयरपोर्ट पहुंचे थे और उन्होंने शहडोल के उद्योगपतियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, त्योंथर से बीजेपी विधायक सिद्धार्थ तिवारी और मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति के अलावा अन्य नेता और अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान एक तस्वीर खींची गई थी, जिसमें इन नेताओं के साथ अन्य अधिकारी भी थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर 4 तस्वीरें पोस्ट की थीं।
/sootr/media/media_files/2025/01/14/DHeX5pRx0VFfAJkrpZzw.jpeg)
गुंडे जीतू ने झूठकर बोलकर लड़ा था चुनाव, 11 केस हैं पर शपथपत्र में 2 केस ही बताए
सफेद कलर से छुपाया विधायक तिवारी का चेहरा
सीएम मोहन यादव के साथ बैठर इस तस्वीरों को बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था। सोशल मीडिया पर चार तस्वीरें एक साथ पोस्ट की गईं। पोस्ट की गई फोटो में विधायक सिद्धार्थ तिवारी साइड में सोफे पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें सफेद कलर में कवर किया गया है। जब इसको लेकर विरोध बढ़ा तो प्रजापति ने 12 घंटे बाद इस पोस्ट और फोटो का डिलीट कर दिया। हालांकि, उन्होंने पहले इस पोस्ट हटाने से मना किया था।
फोटो पर बवाल, VD शर्मा बोले- क्या बापू-अंबेडकर से ऊपर हैं राहुल गांधी?
विधायक प्रजापति ने दी प्रतिक्रिया
फोटो पर मचे बवाल के बाद बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि यह एक कार्यकर्ता द्वारा एडिट की गई फोटो थी, जिसे उन्होंने बिना ध्यान दिए अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। प्रजापति ने यह भी कहा कि अब वह उस फोटो को न तो एडिट कर सकते हैं और न ही हटा सकते हैं। उन्होंने कहा, "जो चल रहा है, वह चल रहा है। सिद्धार्थ तिवारी हमारे नेता हैं और मैं उनके परिवार से सालों से जुड़ा हुआ हूं। उन्हीं के आशीर्वाद से मैं विधायक बना हूं। जो भी हुआ, वह एक भूल थी और इसके पीछे मेरा कोई गलत उद्देश्य नहीं था।"
कांग्रेस बोली- एक दिन एक-दूसरे पर पोतेंगे कालिख
इस घटना के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कहा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद शर्मा ने कहा कि एक दिन बीजेपी के विधायक एक-दूसरे के मुंह पर कालिख पोतेंगे। कभी सांसद, विधायक के खिलाफ बयान देते हैं तो कभी विधायक मुंह पर सफेदी पोत रहे हैं। बीजेपी के नेता एक-दूसरे के खिलाफ विवादों में उलझे हुए हैं और इस तरह की घटनाओं से यह जाहिर होता है कि पार्टी के अंदर एकजुटता की कमी है।
इकलौते RTO मैदानी पोस्टिंग से दूर, कमाई के लिए ARTO को जिलों की कमान