माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सेवा में खराबी के कारण भोपाल एयरपोर्ट पर 4 उड़ानें रद्द की गई हैं। इन रद्द उड़ानों में दिल्ली, मुंबई, लखनऊ और बैगलुरू की फ्लाइट्स हैं। एयरपोर्ट पर चेक इन और टिकट बुकिंग में दिक्कत आ रही है इससे फ्लाइट्स या तो लेट हैं या कैंसिल की गई हैं। भोपाल एयरपोर्ट पर भी कई यात्रियों ने अपनी यात्रा रद्द कर दी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से यात्रियों को सही जवाब नहीं मिला तो उन्होंने हंगामा किया। ये परेशानी शुक्रवार, 19 जुलाई सुबह 11 से शुरू हुई।
भोपाल से ये फ्लाइट्स हुईं कैंसिल...
रोजाना फ्लाइट्स के 36 से 38 चक्कर
भोपाल एयरपोर्ट पर रोजाना फ्लाइट्स के 36 से 38 चक्कर लगाते हैं जिसमें से छह चक्कर एयर इंडिया के बाकी अन्य सभी इंडिगो के यह सभी फ्लाइट्स देश के अलग-अलग शहरों से यहां आई और जाती है भोपाल एयरपोर्ट का प्रतिदिन का फुट फाल 3500 से लेकर 4500 तक रहता है। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में शुक्रवार को तकनीकी खराबी आ गई। इसकी वजह से दुनियाभर में एयरलाइंस, टीवी टेलीकास्ट, बैंकिंग और कई कॉर्पोरेट कंपनियों के कामकाज पर असर पड़ा है। भारत समेत दुनियाभर में एयरपोर्ट पर चेक इन और टिकट बुकिंग में दिक्कत आ रही है इससे फ्लाइट्स या तो लेट हैं या कैंसिल की गई।
इंदौर एयरपोर्ट पर 12 उड़ानें रद्द हुईं
भारत में, 5 एयरलाइन- इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एयर, विस्तारा और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि उनकी बुकिंग, चेक-इन और फ्लाइट अपडेट सर्विस इस तकनीकी समस्या से प्रभावित हुई है। एयरपोर्ट पर लोग सर्विसेज नहीं मिलने से परेशान हो रहे हैं। भोपाल एयरपोर्ट पर कई यात्रियों ने अपनी यात्रा रद्द कर दी है। ये परेशानी शुक्रवार सुबह 11 से शुरू हुई । इंदौर एयरपोर्ट पर 12 उड़ानें रद्द हुईं, जिनमें 6 आने वाली और 6 जाने वाली फ्लाइट शामिल हैं। देर रात तक और उड़ानें रद्द होने की आशंका है। यात्रियों को सेवाओं में व्यवधानों का सामना करना पड़ रहा है। भोपाल एयरपोर्ट पर भी यात्रियों ने अपनी यात्रा रद्द कर दी है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें