INDORE. महू उपद्रव को लेकर अब उपद्रवियों के यहां बुलडोजर चलाने की मांग उठने लगी है। पूर्व मंत्री और महू विधायक उषा ठाकुर इस संबंध में पहले ही मांग कर चुकी है। वहीं अब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बुलडोजर चलने की बात पर कुछ ऐसा बोला कि फिर से इस संबंध में हलचल पैदा हो गई है।
/sootr/media/post_attachments/84ece57c-6d0.jpg)
यह बोले मंत्री विजयवर्गीय
एक कार्यक्रम के सिलसिले में मंत्री विजयवर्गीय (जो महू में दो बार विधायक रह चुके हैं) शनिवार 15 मार्च को महू पहुंचे थे। इस दौरान उनसे जब पूछा गया कि यूपी में बुलडोजर चल रहे हैं, अब यहां भी मांग उठ रही है तो यहां कब बुलडोजर चलेगा। इस पर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि- वक्त आएगा तो चलेगा, चिंता मत करो।
ये खबर भी पढ़िए... पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के बिगड़े बोल- मंत्री पटेल को भिखारी, मंत्री कैलाश को पाखंडी राजनेता बोला
महू बोर्ड की विज्ञप्ति से भी हलचल
हाल ही में कार्यालय छावनी परिषद महू ने भी एक सार्वजनिक सूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि जिन व्यक्तियों ने छावनी परिषद की की नाली, नालों व कुएं आदि पर अतिक्रमण किया है, वह तीन दिन में हटा लें, नहीं तो विभाग द्वारा हटाने की कार्रवाई होगी। माना जा रहा है कि उपद्रव वाले क्षेत्र पत्ती बाजार में यह कार्रवाई होगी।
ये खबर भी पढ़िए... मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और उनके मित्र विधायक मेंदोला की विधानसभा यहां भी आगे
यह भी बोले मंत्री विजयवर्गीय
वहीं मंत्री विजयवर्गीय से जब महू उपद्रव में कार्रवाई का पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सख्त से सख्त कार्रवाई होगी, सरकार इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी। सीसीटीवी फुटेज से उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है। कुछ पर रासुका हो गई है और बाकी पर भी हो रही है। यह तय है कि कुछ लोगों ने जानबूझकर यह किया है और यह चिंता का विषय है। इस मामले में पुलिस की देरी से एक्शन पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है लेकिन सख्त कार्रवाई की जा रही है।
ये खबर भी पढ़िए... ई-नगरपालिका 2.0 पोर्टल: अब घर बैठे मिलेंगी 24 सरकारी सेवाएं, जानें कैसे
ये खबर भी पढ़िए... आयुष्मान भारत योजना: सरकार से इलाज की राशि डबल और एज लिमिट बढ़ाने की सिफारिश