आयुष्मान भारत योजना: सरकार से इलाज की राशि डबल और एज लिमिट बढ़ाने की सिफारिश

आयुष्मान भारत योजना, जो देश के गरीब और कमजोर वर्ग को मुफ्त इलाज की सुविधा देती है, जल्द ही बड़े बदलावों के साथ लागू हो सकती है। राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव की अध्यक्षता वाली समिति ने केंद्र सरकार को सिफारिशें भेजी हैं।

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
ayushman bharat health scheme update benefits changes

आयुष्मान भारत योजना।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Ayushman Bharat Scheme : भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना है, जो देश के गरीब नागरिकों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करती है। अब इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव की अध्यक्षता वाली समिति ने केंद्र सरकार को अहम सिफारिशें भेजी हैं। इन सिफारिशों में इलाज की राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने और आयु सीमा को घटाकर 60 साल करने का प्रस्ताव है। इससे और ज्यादा नागरिकों को मुफ्त इलाज का लाभ मिल सकेगा।

क्या हैं योजना के लिए नई सिफारिशें?

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव की अध्यक्षता वाली समिति ने केंद्र सरकार को आयुष्मान भारत योजना में सुधार के लिए सुझाव दिए हैं। समिति ने केंद्र सरकार से सिफारिशें की हैं कि योजना में इलाज की अधिकतम सीमा 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए की जाए। आयु सीमा को घटाकर 60 साल किया जाए, ताकि ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। अस्पताल में भर्ती होने से 10 दिन पहले और 10 दिन बाद के खर्च भी योजना में शामिल किए जाएं। फिलहाल, 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को ही योजना का लाभ मिल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... AIIMS भोपाल में आएगी AI आधारित कैंसर स्क्रीनिंग मशीन, कम खर्च में तेजी से मिलेगा सटीक इलाज

कौन-कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?

वर्तमान में, केंद्र सरकार ने 11 सितंबर को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ABPMJAY) का विस्तार किया था, और AB-PMJAY वय वंदना योजना के तहत 4.5 करोड़ परिवारों के 70 साल और उससे अधिक उम्र के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लाया गया। आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 40% गरीब परिवारों को हर साल 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त मिलता है। देशभर के चुनिंदा सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा दी जाती है। अब तक साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस योजना के तहत इलाज कराया है।

कब शुरू हुई थी यह योजना?

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा साल 2017 में आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई थी। यह योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के तहत शुरू की गई थी। यह दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना मानी जाती है। इस योजना का उद्देश्य गरीब नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा देना है, ताकि उन्हें इलाज के लिए आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े।

ये खबर भी पढ़ें... BMHRC में लगी नई DNA सीक्वेंसर मशीन, सिकल सेल एनीमिया की होगी सटीक पहचान, मिलेगा बेहतर इलाज

कौन-कौन सी बीमारियां कवर होती हैं?

आयुष्मान भारत योजना के तहत लगभग सभी बड़ी बीमारियां कवर होती हैं, जैसे:

✅ गंभीर बीमारियों का इलाज
✅ ऑपरेशन और सर्जरी
✅ कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी
✅ अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद का खर्च
✅ ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च
✅ सभी तरह की मेडिकल जांच

ये खबर भी पढ़ें... मोदी सरकार ने माना MP के अस्पतालों में चल रहा आयुष्मान योजना का फर्जीवाड़ा, 549 पर एक्शन

पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों ने नहीं अपनाई योजना

हालांकि, यह योजना पूरे देश में लागू है, लेकिन पश्चिम बंगाल सहित कुछ राज्यों ने इसे लागू करने से इनकार कर दिया था। इन राज्यों ने अपनी अलग स्वास्थ्य बीमा योजनाएं लागू कर रखी हैं। पश्चिम बंगाल सरकार का दावा है कि उनकी योजना आयुष्मान भारत से ज्यादा लाभकारी है। हालांकि, केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि यह योजना पूरे देश में लागू हो।

ये खबर भी पढ़ें... निजी अस्पतालों का बड़ा फर्जीवाड़ा, आयुष्मान योजना में लिए फर्जी क्लेम

5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला 

✅ राज्यसभा समिति ने आयुष्मान भारत योजना में बड़े बदलाव की सिफारिश की है, जिसमें इलाज की राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने का प्रस्ताव शामिल है।
✅आयु सीमा को 70 से घटाकर 60 वर्ष करने की सिफारिश की गई है, ताकि ज्यादा बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठा सकें।
✅आयुष्मान भारत योजना के तहत 5.5 करोड़ से अधिक लोग मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त कर चुके हैं।
✅योजना में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च, मेडिकल जांच, ऑपरेशन और दवाइयों का खर्च भी शामिल किया गया है।
✅कुछ राज्यों ने इस योजना को नहीं अपनाया है, लेकिन केंद्र सरकार इसे पूरे देश में लागू करने के प्रयास कर रही है।

 

आयुष्मान भारत योजना के फायदे आयुष्मान भारत योजना राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव आयुष्मान योजना Aayushman Bharat Scheme दिल्ली न्यूज केंद्र सरकार