/sootr/media/media_files/2025/06/07/8Mr4OYJwhVryNltHeNIG.jpg)
MP News: शनिवार 7 जून को इंदौर आए प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस जीतू पटवारी ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कटाक्ष किया। वह मंत्री विजयवर्गीय के 5 जून को दिए गए बयान कि कम कपड़े पहनने वाली लड़कियां पसदं नहीं पर बयान दे रहे थे। पटवारी ने कहा कि मंत्री विजयवर्गीय जी की उम्र 70 साल हो गई है और उन्हें दृष्टि दोष हो गया है।
पटवारी बोले यह शर्मनाक बयान है
पटवारी ने कहा है कि जो बातें घर की चार दीवारी में होती हैं, उन्हें सार्वजनिक मंच से नहीं कहा जाता है। यह बयान शर्मनाक है। सुर्खियों में बने रहने के लिए यह टिप्पणी की जाती है। बेटियों को कौन से कपड़े पहनने हैं यह उनका अधिकार है, छोटे पहने, बड़े पहने यह उनकी मर्जी है, उसे देखना ही क्यों हैं।
यह बोले थे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 5 जून को पर्यावरण दिवस मौके पर बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा के छोटे भाषण को लेकर कहा कि उन्होंने अच्छा और छोटा भाषण दिया। छोटा भाषण ही देना चाहिए। हमारे यहां तो लड़की श्रृंगार करे, गहने पहने, अच्छे सुंदर कपड़े पहने तो अच्छा मानते हैं। बहुत सुंदर है।
ये खबर भी पढ़िए...इंदौर के राजा-सोनम केस की जांच CBI करेगी, CM डॉ. मोहन यादव ने गृहमंत्री शाह से की बात
विदेश में जो कम कपड़े पहनती है उसे अच्छा मानते हैं उनकी सोच है। ऐसा कहते हैं कि कम कपड़े पहनने वाली लड़की सुंदर होती है और कम भाषण देने वाला नेता अच्छा होता है। मैं नहीं मानता हूं। महिला देवी का स्वरूप होती है, खूब कपड़े पहने। कम कपड़े वाली अच्छी नहीं लगती है। कई बार लड़कियां आती है सेल्फी लेने के लिए, तो मैं बोल देता हूं, बेटा अच्छे कपड़े पहना करो, फोटो फिर लेना।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, दोस्तों, परिवारजनों के साथ 🤝 शेयर करें
📢🔄 🤝💬👫👨👩👧👦