मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते सड़कों के हालात कुछ ऐसे हो गए है कि समझ ही नहीं आ रहा कि सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क है। इससे आम से लेकर खास सभी परेशान हैं। गड्ढों से भरी सड़कों से व्यथित होकर अब प्रदेश के एक मंत्री ने अपनी सरकार के दूसरे मंत्री को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने गड्ढों भरी सड़कों से हो रही परेशानियों का जिक्र करते हुए इनके सुधार की गुहार लगाई है।
ये खबर भी पढ़िए...MP के मंत्री गौतम टेटवाल की जाति को लेकर उठे सवाल, हाईकोर्ट में याचिका दायर, जानें मामला
गड्ढों से परेशान हुए संस्कृति मंत्री
मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति और पर्यटन विभाग के मंत्री धर्मेंद्र लोधी ( Dharmendra Lodhi ) ने प्रदेश भर में सड़कों की खराब स्थिति पर चिंता जताई है। उन्होंने लोक निर्माण मंत्री राजेश सिंह ( Rajesh Singh ) को चिट्ठी लिखकर सड़कों के सुधार की मांग की है।
लोधी ने लिखा है कि प्रदेश भर में सड़कों पर गड्ढे हो रहे हैं, जिसके चलते दुर्घटनाएं हो रही हैं। इन गड्ढों की वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही हैं। मंत्री लोधी ने पीडब्ल्यूडी मंत्री से गुहार लगाते हुए हालात पर तत्काल सुधार करने के लिए कहा है।
ये खबर भी पढ़िए...RSS की चार दिवसीय बैठक आज से इंदौर में, भविष्य की चुनौतियों पर होगी चर्चा
बारिश ने बिगाड़े हालात
प्रदेश भर में इन दिनों तेज बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते शहर से लेकर गांवों तक सड़कों को नुकसान हुआ है। हाइवे और लंबी सड़कों पर भी यही हालत बने हुए हैं, जिसकी वजह से हादसों की संख्या बढ़ रही है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें