मंत्री विजय शाह केस की जांच के लिए मानपुर पहुंची SIT, थाने से सभी दस्तावेज और वीडियो लिया

मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा 12 मई को मानपुर के रायकुंडा गांव में दिए गए विवादित बयान की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एसआईटी सक्रिय हो गई है।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
VIJAY SHAH INDORE SIT
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा 12 मई को महू तहसील के मानपुर क्षेत्र के रायकुंडा गांव में दिए गए अनर्गल बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से एसआईटी की जांच शुरू हो गई है। एसआईटी को 28 मई को सुप्रीम कोर्ट में प्रारंभिक रिपोर्ट पेश करनी है।

रात को थाने पहुंची टीम

एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) रात को मानपुर थाने पहुंची और यहां पर इस केस से जुड़े सभी दस्तावेज, एफआईआर की कॉपी और विवादित बयान का वीडियो जमा किया। माना जा रहा था कि टीम घटनास्थल रायकुंडा भी जाएगी, लेकिन टीम वहां नहीं गई और रात को इंदौर लौट आई। टीम में सागर जोन के आईजी प्रमोद वर्मा, विशेष सशस्त्र बल उप पुलिस महानिरीक्षक कल्याण चक्रवर्ती और डिंडोरी की एसपी वाहिनी सिंह शामिल हैं। एसआईटी ने पहले इंदौर में जांच अधिकारियों से चर्चा की और फिर थाने पहुंची थी। इसके बाद वापस इंदौर लौट आई।

खबर यह भी...वो 3 तेजतर्रार IPS जिन्हें मिली विजय शाह की जांच की कमान, इन राज्यों से है ताल्लुक

उषा ठाकुर सहित अन्य के होंगे बयान

इस मामले में वीडियो के साथ सबसे अहम मंत्री शाह के बयान के दौरान मंच पर मौजूद चश्मदीदों के बयान भी रहेंगे। माना जा रहा है कि एसआईटी एक-दो दिन में ही इन सभी के बयान लेगी। इसमें सबसे अहम पूर्व मंत्री व महू की विधायक उषा ठाकुर भी हैं। वह मंच पर ही मौजूद थीं। इसके साथ ही स्थानीय नेता भी मंच पर थे।

ठाकुर बोल चुकीं, कभी-कभी जुबान फिसल जाती है

हाल ही में ठाकुर ने मीडिया को इस संबंध में बयान देते हुए कहा था कि जो होना था वह हो चुका। कभी-कभी जुबान फिसल जाती है। इससे भ्रांति हो जाती है, किसी की भी मंशा इस तरह की नहीं होती है। इस बयान के जरिए पूर्व मंत्री ठाकुर ने मंत्री शाह का बचाव करने की कोशिश की।

क्या बोले थे मंत्री शाह

मंत्री शाह ने 12 मई को विवादित बयान दिया था। 13 मई की सुबह सबसे पहले द सूत्र न्यूज ने उनके बयान की न्यूज प्रकाशित की, इसके बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया और बीजेपी भी हिल गई। तत्काल उन्हें बुलाकर फटकार लगाई गई और माफी मांगने के लिए कहा गया। लेकिन माफी मांगने में भी हँस रहे थे, जिससे और विवाद बढ़ गया।

शाह कहा था कि- मोदी जी समाज के लिए जी रहे हैं और समाज के लिए जान लगा रहे हैं। जिन्होंने हमारी बेटियों के लिए सिंदूर उजाड़े थे, वह कटे-फिटे लोगों को, हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई। उन्होंने कपड़े उतार-उतार के हमारे हिंदुओं को मारा, और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदीजी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ देगी। देश का सम्मान और मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर बदला ले सकते हैं। मोदीजी ने कहा था कि घर में घुसकर मारूंगा। जमीन के अंदर गाड़ दूंगा। आतंकवादी तीन मंजिला घर में बैठे थे। बड़े बम से छत उड़ाई, फिर बीच की छत उड़ाई और अंदर जाकर उनके परिवार की ऐसी की तैसी कर दी। यह 56 इंच का सीना वाला ही कर सकता है।

खबर यह भी...मंत्री विजय शाह की विवादित टिप्पणी: SC के आदेश पर गठित SIT में तीन IPS के नाम तय

हाईकोर्ट की फटकार से हुआ केस दर्ज, मामला सुप्रीम कोर्ट गया

इस मामले में हाईकोर्ट जबलपुर ने स्वतः संज्ञान लेते हुए 14 मई को डीजीपी को आदेश दिए कि वह शाम तक इसमें एफआईआर दर्ज करें। इसके बाद मंत्री शाह पर रात 11:27 बजे केस दर्ज हुआ। लेकिन 15 मई को एफआईआर की भाषा पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की और केस की मॉनीटरिंग की बात कही। इसी दौरान मंत्री शाह सुप्रीम कोर्ट चले गए। इस पर 19 मई को सुनवाई हुई लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी माफी की मांग खारिज कर दी और कहा कि आपके बयान से देश शर्मिंदा हुआ है, और माफी को मगरमच्छ के आंसू बताया। साथ ही जांच के लिए एसआईटी गठित करते हुए 28 मई को रिपोर्ट मांगी, हालांकि यह राहत दी गई कि शाह की गिरफ्तारी नहीं होगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 मध्यप्रदेश में मंत्री विजय शाह | कर्नल सोफिया | विजय शाह सोफिया कुरैशी बयान | सोफिया कुरैशी न्यूज | MP News | Indore News

मंत्री विजय शाह मध्यप्रदेश में मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया विजय शाह सोफिया कुरैशी बयान सोफिया कुरैशी न्यूज MP News Indore News मध्य प्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर सुप्रीम कोर्ट