मध्य प्रदेश के पांढुर्ना जिले के मोहगांव में हाल ही में एक नाबालिग बच्चे के साथ हुई अमानवीय घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। दरअसल इस जगह से सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि एक लड़के को रस्सी से बांधकर उल्टा लटकाया गया है और उसके सिर के पास गर्म कोयले की ट्रे रखी गई। वीडियो में लड़का रोता-बिलखता दिखाई दे रहा है। वहां मौजूद कुछ लोग उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसे वीडियो में दिखाई दें रहे हैं। हालांकि इस घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अब बिजली सब्सिडी में कटौती करेगी सरकार, किसानों पर पड़ेगी दोगुनी मार
क्या है पूरा मामला
यह घटना रविवार को पांढुर्ना से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित मोहगांव में घटी। जानकारी के मुताबिक लड़के पर आरोप लगाए गए थे कि उसने चोरी की है, जिस वजह से उसके साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार किया गया। वायरल वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति एक अन्य लड़के को बांधता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में मौजूद लोग इस नाबालिग पर घड़ी और अन्य सामान चोरी करने का आरोप लगाते हुए उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस की कार्रवाई
पांढुर्ना के पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ने बताया कि पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिनमें अपहरण, बंधक बनाना और शारीरिक चोट पहुंचाने जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इस तरह के कृत्य को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
MP में 48 लाख बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, आदेश जारी
कमलनाथ ने की निंदा
घटना की खबर सामने आते ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक छोटे बच्चे के साथ इस तरह का व्यवहार अत्यंत निंदनीय है और सभ्य समाज में इस तरह की क्रूरता के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
पांढुर्णा में छोटे बच्चे को उल्टा लटकाकर पीटने और उसके बाद दो बच्चों को मिर्ची का धुआँ लगाने का वीडियो सामने आया है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 4, 2024
यह घटना अत्यंत निंदनीय है। सभ्य समाज में ऐसी किसी हरकत के लिए कोई जगह नहीं है। मैं स्थानीय प्रशासन से इस मामले के सभी दोषियों पर सख़्त कार्रवाई करने की माँग करता…
कमलनाथ ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की और साथ ही लोगों से अपील की कि वे बच्चों के प्रति सहनशील और समझदारी भरा रवैया अपनाएं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा अपराध करता है तो उसे कानून के अनुसार दंडित किया जाना चाहिए, न कि उसके साथ क्रूरता की जाए।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक