विधायक डोडियार बोले- जिस डॉक्टर ने गालियां दीं, वो स्पीकर का रिश्तेदार

रतलाम जिले के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने डॉक्टर विवाद को लेकर न्याय की मांग की। उन्होंने जेल में आंदोलन की योजना बनाई थी। यह मामला विधानसभा में उठेगा।

author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
DODHIYAR DOCTOR 1
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रतलाम जिले की सैलाना सीट से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक कमलेश्वर डोडियार (Kamleshwar Dodiyar) ने डॉक्टर से विवाद के मामले में बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा गाली-गलौज और बदसलूकी का सामना करना पड़ा। दरअसल यह डॉक्टर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) का रिश्तेदार है, जिससे न्याय मिलना मुश्किल हो रहा है।

विधायक कमलेश्वर डोडियार को मिली जमानत, वापस लौटे सैलाना

क्या है पूरा मामला

5 दिसंबर को जिला अस्पताल में विधायक डोडियार और डॉ. सीपीएस राठौर (CPS Rathore) के बीच विवाद हुआ। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था। डॉक्टर द्वारा विधायक को गालियां दी गईं, जिसके जवाब में दोनों के बीच तीखी बहस हुई। अगले दिन दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया।

11 दिसंबर को विधायक और उनके समर्थकों ने डॉक्टर के निलंबन की मांग को लेकर प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी। प्रशासन ने आंदोलन रोकने के लिए बैरिकेडिंग की और विधायक सहित 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Kamleshwar Dodiyar को Police ने हिरासत में लिया | डॉक्टर की चाहते हैं गिरफ्तारी

जेल से रिहाई और बयान

14 दिसंबर को रतलाम एसटीएम कोर्ट (Ratlam STM Court) से जमानत मिलने के बाद विधायक रिहा हुए। उन्होंने जेल में आंदोलन करने की योजना बनाई थी। उनका कहना है कि वे आदिवासी समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं और सरकार को मजबूर होकर उन्हें रिहा करना पड़ा।

रतलाम में प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए विधायक कमलेश्वर डोडियार

विधानसभा में उठेगा मामला

विधायक ने कहा कि वे इस मामले को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उठाएंगे और विशेष अधिकार व स्थगन प्रस्ताव लाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्टर को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है।

Kamleshwar Dodiyar ने रतलाम कलेक्टर को दी धमकी | बोले तेरे बाप का राज है क्या ?

आदिवासी समाज के मुद्दे

डोडियार ने रतलाम कलेक्टर के जाति प्रमाणपत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे ऐसे सभी मामलों को उजागर करेंगे। उन्होंने आदिवासियों से धर्म न बदलने की अपील की और कहा कि इससे उनकी संस्कृति और पहचान मिट सकती है।

डोडियार ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

सैलाना विधायक डोडियार ने रतलाम में डॉक्टर के साथ हुए विवाद मामले में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर पूछा है कि क्या मुझे गाली देने वाला डॉक्टर आपका रिश्तेदार है?

इसके साथ ही विधायक ने बोला कि विधानसभा अध्यक्ष खुलासा करें और रिश्तेदार हो या न हो डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करवाएं, यह मामला विशेषाधिकार स्वागत जुडा है।

letter 6

letter 7

FAQ

कमलेश्वर डोडियार कौन हैं?
कमलेश्वर डोडियार भारत आदिवासी पार्टी के विधायक हैं, जो सैलाना सीट से चुने गए हैं।
डॉक्टर विवाद का मुख्य कारण क्या था?
जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा गाली-गलौज और विधायक से अभद्रता इस विवाद का मुख्य कारण था।
विधायक को जेल क्यों भेजा गया?
डॉक्टर के निलंबन की मांग को लेकर प्रदर्शन की योजना के चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया।
क्या यह मामला विधानसभा में उठेगा?
हां, विधायक ने इसे शीतकालीन सत्र में उठाने की बात कही है।
डोडियार ने आदिवासी समाज के लिए क्या अपील की?
उन्होंने आदिवासियों से अपनी संस्कृति और पहचान बनाए रखने के लिए धर्म न बदलने की अपील की।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश कमलेश्वर डोडियार MP News सैलाना न्यूज नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश समाचार