/sootr/media/media_files/2024/12/14/QDoMIbSZjMuoXNzBA69a.jpg)
आमीन हुसैन@ RATLAM. मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से सैलाना के विधायक कमलेश्वर डोडियार को शनिवार को जमानत मिल गई। तीन दिनों तक जेल में बंद रहने के बाद विधायक को रतलाम एसडीएम कोर्ट से जमानत के आदेश मिले और उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। इस दौरान विधायक के समर्थक लगातार जेल भरो आंदोलन, मौन धरने और सोशल मीडिया पर धोलावाड़ से पेयजल रोकने की चेतावनी दे चुके थे।
रतलाम में प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए विधायक कमलेश्वर डोडियार
क्यों हुई थी डोडियार की गिरफ्तारी
5 दिसंबर को रतलाम जिला अस्पताल में विधायक डोडियार का डॉक्टर राठौर के साथ विवाद हुआ था। डॉक्टर के खिलाफ विधायक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद डॉक्टर ने भी विधायक के बर्ताव पर पुलिस में शिकायत की थी। इसके बाद 11 दिसंबर को विधायक और उनके समर्थक बिना अनुमति के नेहरू स्टेडियम में आंदोलन करने के लिए पहुंचे थे, जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
विधायक डोडियार के बिगड़े बोल, कलेक्टर को बोले- तेरे बाप का राज है क्या
समर्थकों का प्रदर्शन और अल्टीमेटम
विधायक की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक रतलाम में बड़ी संख्या में पहुंचे और दिनभर प्रदर्शन किया। तीन दिनों तक चले प्रदर्शन के बाद विधायक और उनके समर्थकों ने प्रशासन से अपनी मांगें पूरी करने के लिए अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद, प्रशासन ने विधायक को जमानत दी और आंदोलन समाप्त हो गया।
विधायक के तीखे तेवर और आरोप
जमानत मिलने के बाद विधायक कमलेश्वर डोडियार ने सरकार और प्रशासन पर तीखे हमले किए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के दबाव में प्रशासन काम कर रहा है और प्रशासन को दबाव में काम नहीं करना चाहिए। विधायक ने यह भी कहा कि अब वह सब कुछ ठीक कर देंगे और राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया।
सत्ता और प्रशासन पर दबाव
विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा के प्रभाव के कारण प्रशासन सही तरीके से काम नहीं कर रहा है और उन्हें लगातार दबाव में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब वे खुद इसका विरोध करेंगे और जो गलत हो रहा है, उसे ठीक करेंगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक