सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत इंदौर में देंगे 96 करोड़ के कैंसर केयर सेंटर की सौगात, पूरा जनसहयोग से बन रहा

श्री गुरुजी सेवा न्यास द्वारा इंदौर में माधव सृष्टि आरोग्य केन्द्र एवं कैंसर केयर सेंटर का निर्माण किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 10 अगस्त 2025 को करेंगे।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
Mohan Bhagwat Inaugurate Cancer Care Center Indore
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

श्री गुरुजी सेवा न्यास द्वारा निर्मित माधव सृष्टि आरोग्य केन्द्र एवं कैंसर केयर सेंटर के पहले चरण के उद्घाटन के लिए सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत इंदौर आ रहे हैं। उनके द्वारा 10 अगस्त 2025 को शुभारंभ किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट दो चरणों में पूरा होगा। इसमें पहले चरण में करीब 26 करोड़ की लागत से निर्माण हुआ है। बाकी दूसरे चरण में हाईटेक मशीनरी व अन्य फ्लोर के निर्माण होंगे।

कुल प्रोजेक्ट 96 करोड़ का

यह पूरा प्रोजेक्ट 96 करोड़ रुपए का है और सबसे बड़ी खासियत यह है कि जनभागीदारी से बन रहा है। इसमें कंपनियों के प्रमुखों ने सीएसआर के तहत दान राशि दी है तो अन्य दानदाताओं ने खुले हाथों से दान किया है।

इन दानदाताओं के कारण यह सेंटर बन रहा है। सबसे पहले न्यास द्वारा एक ओपीडी भी बहुत ही रियायत दरों में शुरू की गई थी, जिसमें कई बड़े डॉक्टर निशुल्क सेवा देते हैं। पहले चरण में दो बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर, प्लस थ्री निर्माण कामों का उद्घाटन होगा।

खबर यह भी...RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान से मध्यप्रदेश के नए नेता तो खुश, पुराने का बढ़ा टेंशन

ट्रस्ट की कमेटी में यह सभी शामिल

इस सेंटर का काम संभालने वाली कमेटी में मुकेश हजेला प्रेसीडेंट पद पर तो दिनेश अग्रवाल वाइस प्रेसीडेंट पद पर है। वहीं संदीप जमीदार मंत्री, पुरुषोत्तम गुप्ता कोषाध्यक्ष है। ट्रस्टी में मनीषी श्रीवास्तव, मुकेश मोढ़, विनीत नवाथे, शैलेंद्र महाजन, विनय पिंगले, निशांत खरे और कमल सियाल हैं।

खबर यह भी...RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान से सियासी माहौल गर्म, पीएम मोदी भी आ गए चर्चा में

चार साल पहले ओपीडी सुविधा शुरू हुई

इसके पहले सेंटर के पहले चरण में ओपीडी व अन्य सुविधाएं शुरू की गई थीं। इसका उद्घाटन मार्च 2021 में तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान और संघ के सहसरकार्यवाह सुरेश सोनी द्वारा किया गया था। इस सेंटर द्वारा कोविड में भी कई सुविधाएं मरीजों को दी गईं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢

🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 MP में मोहन भागवत | RSS चीफ मोहन भागवत | एमपी में मोहन भागवत का दौरा | Indore News | Mp latest news

Indore News शिवराज सिंह चौहान एमपी में मोहन भागवत का दौरा RSS चीफ मोहन भागवत Mp latest news MP में मोहन भागवत