भिलाला समाज कार्यक्रम में धर्मांतरण और लव जिहाद पर बोले CM मोहन यादव

सीएम डॉ. मोहन यादव इंदौर में भिलाला समाज के प्रांतीय परिचय सम्मेलन में भी शामिल हुए। सीएम ने कहा कि धर्मांतरण, लैंड जिहाद, लव जिहाद जैसे मुद्दे जो समाज के दुश्मन हैं, वे भी सामने आए हैं। आप सभी आगे बढ़ें, सरकार आपके साथ है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
Mohan Yadav Bhilala Samaj
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE : भिलाला समाज के प्रांतीय परिचय सम्मेलन के कार्यक्रम में इंदौर में सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने समाज की धर्मशाला निर्माण के लिए पांच करोड़ की राशि देने का ऐलान किया और साथ ही इंदौर में जमीन देने की भी मांग पर सहमति जताई।

इस दौरान यह मुद्दे उठे

इस दौरान मंत्री नागर सिंह चौहान और सांसद गजेंद्र सिंह पटेल दोनों ने ही समाज में धर्मांतरण का मुद्दा उठाया। इन्होंने कहा कि समाज में कुरीती आ रही है धर्मांतरण किए जा रहे हैं, धर्मांतरण कर आरक्षण का लाभ उठाया जा रहा है। पटेल ने कहा यह धर्म परिवर्तन वालों का सुविधाएं और आरक्षण सुविधा बंद हो। चौहान ने कहा कि नशे की कुरीती आ रही है। लैंड जिहाद, लव जिहाद जैसी कुरीतियां आ रही है। इसके लिए हम लगातार मिलकर लड़ना है।

ये खबर भी पढ़ें...

मोहन यादव ने कांग्रेस की कार्यकारिणी को लेकर जीतू पटवारी को दी यह सलाह

स्कूलों में 74 हजार नियुक्तियों के दावे की हवा निकाल रहे अतिथि शिक्षक

 

सीएम ने यह कहा

सीएम ने समाज की संस्कृति और परंपरा की जमकर तारीफ की। उन्होंने समाज के अंग्रेजों से लड़ने वाले योद्दाओं की भी तारीफ की और कार्यक्रम के पहले फोटो पर पुष्प अर्पित किए। सीएम ने कहा कि आज समाज आगे बढ़ रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार समाज के लिए काम कर रही है। इंदौर-मनमाड़ लाइन वरदान साबित होने वाली है। समाज में अब कोई आईएएस बन रहा है तो कोई आईआरएस, कोई डिप्टी कलेक्टर। समाज के दुश्मन धर्म परिवतन, लैंड जिहाद, लव जिहाद की बात भी सामने आई है। आप सभी आगे बढ़ो, सरकार आपके साथ है। सरकारी योजनाओं के जरिए सरकार सबसे पहले आपके समाज की मदद करेगी।

इन्होंने भी किया संबोधित

समाज को केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने भी संबोधित किया। मंत्री तुलसी सिलावट के साथ ही समाज के प्रांतीय अध्यक्ष व आईएएस बीएस जामोद, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

इंदौर न्यूज मोहन यादव एमपी बीजेपी Mohan Yadav मध्य प्रदेश Love-Jihad मध्यप्रदेश में लव जिहाद एमपी हिंदी न्यूज