/sootr/media/media_files/2025/08/22/ed-action-on-ajay-tidki-2025-08-22-14-59-18.jpg)
Photograph: (the sootr)
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भोपाल ने बालाघाट के मनी डबल स्कैम के मुख्य आरोपी अजय तिड़के और उसके साथियों की 4.47 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। अजय तिड़के को अप्रैल 2022 में गिरफ्तार किया गया था। वह लोगों को पैसे डबल करने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर रहा था। उसने अपनी पंचायत से सरपंच पद के लिए चुनाव भी लड़ा था।
20 अगस्त को ED ने पीएमएलए 2002 के तहत कार्रवाई करते हुए 26 चल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया। इन संपत्तियों में बैंक खातों, जीवन बीमा पॉलिसियों और म्यूचुअल फंड्स जैसी चीजें शामिल हैं। कुल मिलाकर, ईडी ने 4.47 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। यह कार्रवाई अजय तिड़के और उसके साथियों के खिलाफ चल रहे मनी डबल स्कैम के मामले में की गई है।
ईडी, भोपाल ने अजय तिड़के और अन्य से संबंधित डबल मनी स्कैम मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 20/08/2025 को बैंक खातों, जीवन बीमा पॉलिसियों और म्यूचुअल फंड के रूप में 1.49 करोड़ रुपये मूल्य की 26 चल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। इस मामले में कुल कुर्की 4.47…
— ED (@dir_ed) August 22, 2025
तीन साल पहले खुली थी पोल, हुई थी एफआईआर
पूर्व सरपंच अजय तिड़के और उसके साथियों द्वारा भोलेभाले ग्रामीणों के साथ की जा रही ठगी का यह मामला तीन साल पहले अप्रैल 2022 में सामने आया था। उस समय कुछ लोगों ने इन लोगों के खिलाफ एसपी समीर सौरभ के पास लोगों को मनी डबल करने का झांसा कर धोखाधड़ी करने की शिकायत पहुंची थी, उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया था।
पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए तीन प्रकरण दर्ज कर 11 लोगों को पकड़ा था। पकडे़ गए आरोपियों में मुख्य आरोपी अजय तिड़के निवासी किरनापुर, सोमेंद्र कंकरायने व हेमराज आमाडारे दोनों लांजी को पकड़ा गया था।
ये भी पढ़ें...
Rajgarh में Congress नेता ने दिया लाड़ली बहनों पर बयान ? BJP ने किया पलटवार | MP NEWS
झोपड़ी से बरामद हुए थे एक करोड़ 35 लाख
ठगी का यह मामला उजागर होने पर पुलिस ने उस समय आरोपियों पर शिकंजा कसा था, इस दौरान पुलिस से बचने के लिए आरोपी अजय तिड़के के भाई महेश तिड़के ने ग्राम नंबरटोला में एक महिला की झोपड़ी में जमीन के नीचे नोटों से भरे दो बैग छिपा दिए थे, पुलिस ने सूचना के बाद महेश तिड़के की मददगार निशा बाई कालबेले के कच्चे घर की जमीन में दबाकर रखे गए नोटों से भरे दो बैग जब्त किए थे। इन दोनों बैग में कुल एक करोड़ 35 लाख रुपए बरामद किए गए थे।
अब ईडी ने कुर्क की 4.47 करोड़ की संपत्ति
ईडी ने 20 अगस्त 2025 को तिड़के और उसके अन्य साथियों से संबंधित 26 चल-अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया है। ईडी की कार्रवाई में बैंक खातों, जीवन बीमा पॉलिसियों और म्यूचुअल फंड जैसी संपत्तियां शामिल हैं। कुल मिलाकर, ईडी ने 4.47 करोड़ रुपए की संपत्ति की कुर्की की है।
ऐसे समझें मनी डबल के रसूखदार आरोपी के इस मामले को![]()
|
ये भी पढ़ें...
पीएम मोदी देंगे बिहार-बंगाल को 18 हजार करोड़ की सौगात, मगध को साधने का प्रयास, बिहार चुनाव है निशाना
जेल में रहते तिड़के जीता था चुनाव
20 अगस्त को इडी ने कार्रवाई कर जिस अजय तिड़के की संपत्ति कुर्क की है, उसका एक समय अपने क्षेत्र में इतना दबदबा था कि वह जेल में रहते हुए ही सरपंच का चुनाव जीत गया था। आरोपी अजय ने ग्राम जामडीमेटा के लिए सरपंच पद का चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। चुनाव के दौरान वह जेल में था, नामांकन जमा करने के लिए भी उसे भारी पुलिस बल की सुरक्षा में लाया गया था, जो उस समय चर्चा का विषय बन गया था।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩