इंदौर की आजाद नगर पुलिस ने मध्यप्रदेश के मोस्ट वांटेड ड्रग तस्कर को पकड़ा है। इसके तार पिछले साल भोपाल में पकड़ी गई 1814 करोड़ की ड्रग तस्करी से जुड़े हैं। पुलिस को इसके कब्जे से 1 करोड़ रुपए कीमत की 100 ग्राम एमडी ड्रग भी मिली है। पिछले दिनों एटीएस और दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने भी गुजरात के पोर्ट से ड्रग तस्करों को पकड़ा था। उन ड्रग माफियाओं से भी इसके संबंध मिले हैं।
भोपाल क्राइम ब्रांच और गुजरात एटीएस भी तलाश रही थी
आजाद नगर पुलिस ने रविवार की रात को एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी मप्र में मोस्ट वांटेड है। ये अक्टूबर 2024 में भोपाल में पकड़ाई 1814 करोड़ की एमडी ड्रग्स की फैक्टरी से जुड़े आरोपियों से जुड़ा था। वहीं गुजरात में पिछले साल एक पोर्ट पर एटीएस व दिल्ली क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़ी गई ड्रग्स से जुड़े माफियाओं के भी संपर्क में रहा है। इसी के साथ दो अन्य तस्कर जो इसके लिए इंदौर में पैडलर्स का काम करते थे, उन्हें भी गिरफ्तार किया है। इन सभी के कब्जे 100 ग्राम एमडी मिली है। इसका बाजार मूल्य 1 करोड़ रुपए है। मुख्य आरोपी की तलाश गुजरात एटीएस और भोपाल क्राइम ब्रांच को भी थी।
यह खबर भी पढ़ें...बड़ा खुलासा | अक्षय बम के कांग्रेस से बीजेपी में जाने की अनकही कहानी, उन्हीं की जुबानी...
पुलिस चेकिंग देख भागने लगे
एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि आजाद नगर इलाके में मादक पदार्थों के खिलाफ एक विशेष टीम एसीपी करणदीप सिंह व टीआई आजाद नगर विजय सिसोदिया ने बनाई थी। इसी कड़ी में 23 मार्च को आरटीओ रोड पर स्कूटर से तीन युवक आते दिखे। टीम ने इन्हें संदेही मानकर रोकना चाहा तो तीनों ने गाड़ी भगा ली। पुलिस टीम ने पीछा कर इन्हें पकड़ा। पूछताछ में इनके नाम वसीम शाह उर्फ बाबा (38) निवासी आजाद नगर, अहमद हुसैन (20) ग्राम मलयाखेड़ा (मंदसौर) और राकेश शाह (29) प्रीति नगर, बंगाली चौराहा खजराना सामने आए। गिरफ्तार वसीम उर्फ बाबा मप्र में ड्रग्स तस्करी का खुद का बड़ा नेटवर्क खड़ा कर चुका है। भोपाल में 9 अक्टूबर को पकड़ाई एमडी ड्रग्स फैक्टरी के आरोपियों से भी इसके संबंध रहे हैं। उसी फैक्टरी की ड्रग्स इसने इंदौर में बेचना कबूला है। ये प्रदेश का मोस्ट वांटेड अपराधी है।
यह खबर भी पढ़ें...इंदौर की दवा कंपनियां मॉडर्न, नंदिनी सहित जेनेथ, सिंडिकेट के सैंपल लगातार फेल
21 अपराध दर्ज, भोपाल क्राइम ब्रांच ने रखा 10 हजार का इनाम
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पर बलवा, मारपीट, एनडीपीएस, जुआ-सट्टा व अवैध शराब तस्करी सहित करीब 21 अपराध दर्ज हैं। भोपाल क्राइम ब्रांच ने इस पर 10 हजार का इनाम घोषित कर रखा है। इसने मप्र के हर प्रमुख शहर में पैडलर्स बना रखे हैं।
यह खबर भी पढ़ें...इंदौर के मेडिकल गिरवा रहे अनचाहा गर्भ, ड्रग इंस्पेक्टरों की नाक के नीचे हो रहा यह धंधा
राजस्थान के आसपास से लाते थे ड्रग
आरोपियों ने बताया कि मुख्य तस्कर के साथ पकड़ाए अहमद और राकेश इंदौर में एमडी की तस्करी करते हैं। तलाशी में इनके पास से 10 ग्राम एमडी, 4 मोबाइल और स्कूटर जब्त हुआ है। इनके खिलाफ आजाद नगर में केस दर्ज किया गया है। वसीम ने उक्त ड्रग्स राजस्थान के आसपास के जिलों के तस्करों से खरीदना बताया है। इसे रिमांड पर लेकर और जानकारी जुटाई जा रही है।
यह खबर भी पढ़ें...महू जाम गेट पर आर्मी ट्रेनी अधिकारियों से लूट, महिला मित्र के साथ दुष्कर्मियों को आजीवन कैद