महू जाम गेट पर आर्मी ट्रेनी अधिकारियों से लूट, महिला मित्र के साथ दुष्कर्मियों को आजीवन कैद

इंदौर के जाम गेट क्षेत्र में सेना के दो अधिकारी अपनी महिला मित्रों के साथ घूमने गए थे। यहां उन्हें आदतन अपराधी अनिल उन्हें देखता है और फिर कॉल कर बाकी साथियों को बुलाता है।  फिर अनिल के साथी लाठी-डंडे और कट्टे से लैस होकर आए आर्मी अफसरों को पीटा।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
Army trainee officers
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. इंदौर के महू में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जाम गेट के पास 10 सितंबर की रात को हुई भयावह घटना जिसमें आर्मी के दो ट्रेनी अधिकारियों को बंधक बनाकर लूटा गया, महिला मित्र के साथ दुष्कर्म किया गया। इसके सभी 6 आरोपियों को आजीवन कैद की सजा सुना दी गई है। महू कोर्ट से इस मामले में सोमवार को फैसला सुनाया गया। सभी आरोपी मरते दम तक जेल में रहेंगे। इन पर आर्मी के ट्रेनी अधिकारियों के साथ लूट, मारपीट के साथ ही महिला मित्र के साथ दुष्कर्म का आरोप था।

पुलिस ने 6 माह में आरोपियों को दिला दी सजा

घटना के बाद इन सभी आरोपियों को सात दिन के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस ने चालान भी मजबूती से पेश किया और फिर ट्रायल में भी जल्द गवाही कराई, इससे मात्र 6 माह में आरोपियों को यह सजा सुना दी गई। इस मामले में आईजी अनुराग, डीआईजी निमिष अग्रवाल के साथ एसपी ग्रामीण हितिका वासल के साथ पूरी महू पुलिस टीम ने एकजुटता से पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। इससे यह संभव हो सका। 

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर लोकसभा चुनाव में अक्षय बम के बीजेपी में जाने पर ऑन रिकॉर्ड सबसे बड़ा खुलासा

इन आरोपियों को मिली सजा और उनकी भूमिका

मुख्य आरोपी अनिल बारोर- इसी ने ट्रेनी अधिकारियों को देखा और लूट के इरादे से फोन कर बाकी पांच साथियों को बुलाया। आदतन अपराधी है, पहले भी अपराध कर चुका है। शराब दुकान पर काम करता था।

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर HC ने जैन को हिंदू मैरिज एक्ट से अलग मानने के फैमिली कोर्ट के आदेश को किया खारिज

रीतेश भाभर- अनिल का मुख्य सहयोगी, पहले भी सात अपराध दर्ज है। कट्टा दिखाकर धमकाया था। युवती के साथ गैंगरेप में शामिल रहा। 
पवन बंसूनिया- घटना में साथ दिया। 
रोहित गीरवाल- घटना में साथ दिया
सचिन मकवाना- यह भी घटना में साथी। 

ये खबर भी पढ़िए... 400 साल पुराने इंदौर के इस राधा कृष्ण मंदिर में मूर्तियों की नहीं वस्त्रों की होती है पूजा

इस तरह हुई घटना

10 सितंबर 2024 में जाम गेट क्षेत्र में सेना के दो अधिकारी अपनी महिला मित्रों के साथ घूमने गए थे। यहां उन्हें आदतन अपराधी अनिल उन्हें देखता है और फिर कॉल कर बाकी साथियों को बुलाता है।  फिर अनिल के साथी लाठी-डंडे और कट्टे से लैस होकर आए और डेढ़ घंटे तक आर्मी अफसरों को पीटा। बंधक बनाया। एक महिला मित्र के साथ गैंग रेप किया और लूटपाट कर फरार हो गए। 

ये खबर भी पढ़िए... ये हैं भारत के सबसे कमाऊ Toll Plaza, इनसे सरकार को हो रही है अरबों की आय

ऐसे पकड़े गए आरोपी

पुलिस ने इसमें टीम बनाकर काम किया। मौके पर सीसीटीवी नहीं होने से कोई आरोपी की पहचान नहीं थी। पुलिस ने महू थाने में पदस्थ रहे पूर्व के टीआई से आदतन आरोपियों की जानकारी ली, फिर फोटो लेकर ट्रेनी अधिकारियों को दिखाया इसमें वह अनिल को पहचान गए। फिर अनिल को पकड़ा गया। इसके बाद पवन पकड़ में आया और फिर एक-एक कर अन्य आरोपी गिरफ्तार हो गए।

मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज MP News महू जाम गेट रेप केस एमपी हिंदी न्यूज