भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने साल 2024 में 12वीं क्लास के एमपी बोर्ड टॉपर्स को स्कूटी का तोहफा दिया है। इस योजना के तहत इस साल 7 हजार 900 छात्रों को स्कूटी दी गई है। इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह भी मौजूद रहे। वहीं मुख्यमंत्री ने छात्रों को उनके परिश्रम और सफलता के लिए बधाई दी।
खबर यह भी- सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, बोले- MP में शराब की दुकानें होंगी बंद, दूध की खुलेंगी
सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिल रहा फायदा
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यह योजना 2023 से लागू की गई है। इसके तहत केवल सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 12वीं क्लास के टॉपर्स को ही स्कूटी दी जाती है। सरकार का उद्देश्य ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के होनहार छात्रों को प्रोत्साहित करना है।
खबर यह भी- आज दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरेंगे सीएम मोहन यादव, करेंगे ताबड़तोड़ सभाएं
छात्रों से पूछी गई पसंद
स्कूटी बांटने से पहले छात्रों से उनकी पसंद पूछी गई थी कि वे पेट्रोल या इलेक्ट्रिक स्कूटी लेना चाहेंगे। छात्रों को उनकी जरूरतों और पर्यावरण हित को ध्यान में रखते हुए दोनों ऑप्शन दिए गए।
खबर यह भी- मुख्यमंत्री मोहन यादव जापान से लाए खुशखबरी, MP में होगा बड़ा निवेश
इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए दिए 1.20 लाख
इलेक्ट्रिक स्कूटी चुनने वाले छात्रों के बैंक खातों में 1 लाख 20 हजार रुपए जमा किए गए, जबकि पेट्रोल स्कूटी चुनने वाले छात्रों को 90 हजार रुपए दिए गए। स्कूटी वितरण के लिए सांकेतिक कार्यक्रम मिंटो हॉल में आयोजित हुआ, जिसमें चुनिंदा टॉपर्स को प्रत्यक्ष रूप से सम्मानित किया गया।
खबर यह भी- CM मोहन यादव आज 7 हजार 900 छात्रों को देंगे ई-स्कूटी, देखें उनका पूरा शेड्यूल
शिक्षा में प्रेरणा का नया उदाहरण
यह योजना छात्रों को उच्च शिक्षा (Higher education) के प्रति प्रेरित करने और उन्हें अपनी पढ़ाई में ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। स्कूटी मिलने से छात्रों को ट्रेवल करने में सुविधा होगी और वे अपनी पढ़ाई के लिए बेहतर मौके प्राप्त कर सकेंगे।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें