/sootr/media/media_files/2025/11/24/aadhaar-card-update-2025-11-24-22-37-19.jpg)
JABALPUR.मध्यप्रदेश में लगभग 26 लाख विद्यार्थियों के आधार कार्ड अभी तक अनिवार्य बायोमीट्रिक अपडेट अब तक नहीं हुए हैं। यह जानकारी UIDAI के डिप्टी डायरेक्टर जनरल के जबलपुर दौरे में सामने आई। UIDAI के दिशा-निर्देशों के अनुसार 5 वर्ष और 15 वर्ष की आयु पूरी होने पर आधार में बायोमीट्रिक अपडेट अनिवार्य है।
राज्य में बड़ी संख्या में छात्र इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया से अभी भी अछूते हैं। इससे पहचान संबंधी रिकॉर्ड अधूरे रह जाते हैं। स्कूल प्रवेश, छात्रवृत्ति, प्रतियोगी परीक्षाएं और DBT लाभ में बाधा आती है।
ये भी पढ़ें...CJI सूर्यकांत ने जस्टिस जेके माहेश्वरी को बनाया SC लीगल सर्विसेज कमेटी का चेयरमैन
क्यों जरूरी है बायोमीट्रिक अपडेट?
बच्चों के आधार को 5 और 15 वर्ष पर अपडेट करना जरूरी है। इन उम्रों में बायोमीट्रिक डेटा जैसे फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन बदल जाते हैं।
अपडेट नहीं होने से ये आएंगी मुश्किलें
- विद्यार्थियों की आधार वेरीफिकेशन प्रक्रिया असफल हो सकती है।
- छात्रवृत्ति व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ अटक सकता है।
- स्कूल एवं परीक्षा बोर्डों में दस्तावेज संबंधी अड़चनें आती हैं।
- कई डिजिटल सेवाओं में आधार को इनवैलिड माना जाता है।
- 1 अक्टूबर से शुरू हुआ है आधार अपडेट के लिए दूसरा चरण।
UIDAI और राज्य शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 1 अक्टूबर 2025 से विशेष अभियान का दूसरा चरण शुरू किया है। अभियान के तहत हर जिले में स्कूल-केंद्रित आधार शिविर लगाए जा रहे हैं। उन विद्यालयों को प्राथमिकता दी गई है जहां MBU लंबित छात्रों की संख्या सबसे ज्यादा है। ऐसे स्कूल भी चुने गए हैं जहां आसपास कई अन्य विद्यालय स्थित हैं, ताकि अधिक बच्चे इस सुविधा का लाभ ले सकें।
ये भी पढ़ें...प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना : मप्र के 8 जिले शामिल, ये IAS बने जिला नोडल अधिकारी
UIDAI के डिप्टी डायरेक्टर जनरल पहुंचे जबलपुर
सोमवार 24 नवंबर को UIDAI के डिप्टी डायरेक्टर जनरल शैलेंद्र सिंह ने जबलपुर के MLB हायर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों से बात की। अद्यतन आधार बच्चों के शैक्षणिक भविष्य और सरकारी लाभ के लिए जरूरी है। अधिकारियों को UDISE+ पोर्टल पर MBU लंबित विद्यार्थियों की सूची के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए गए। जबलपुर जिले में कोई छात्र आधार अपडेट से वंचित न रहे।
ये भी पढ़ें...MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
UDISE+ पोर्टल से आधार स्टेटस चेक
UIDAI और भारत सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने नई व्यवस्था विकसित की है। अब सभी स्कूल UDISE+ पोर्टल पर विद्यार्थियों का आधार बायोमीट्रिक स्टेटस देख सकते हैं। इससे स्कूल जान सकते हैं कि किन विद्यार्थियों का MBU लंबित है। इसके बाद छात्रों को आधार शिविर में बुलाया जा सकता है। जिनका आधार अपडेट नहीं हुआ, उन्हें नजदीकी आधार केंद्र भेजा जा सकता है।
ये भी पढ़ें...Top News : खबरें आपके काम की
जिलों में सितंबर में हो चुका है प्रशिक्षण
26 सितंबर को UIDAI और शिक्षा विभाग ने प्रशिक्षण आयोजित किया था। वीडियो कांफ्रेंस के जरिए DPC, DEO, BRC और प्राचार्यों को प्रशिक्षित किया गया। आधार शिविरों में काम कर रहे ऑपरेटरों को UIDAI द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। सभी जिलों को आधार शिविरों की रूपरेखा दी गई। स्कूल प्राचार्यों को लंबित MBU सूची डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया। उन्हें बच्चों को समय पर सूचना देने, शिविर का रोस्टर तैयार करने और अभिभावकों को अपडेट की अनिवार्यता बताने को कहा गया।
क्या आपके बच्चे का आधार अपडेट है? ऐसे करें जांच
माता-पिता आसानी से यह देख सकते हैं कि उनके बच्चे का बायोमीट्रिक अपडेट लंबित है या नहीं:
1. UDISE+ पोर्टल पर स्कूल आधार स्टेटस की जाँच करा सकते हैं
2. आधार सेवा केंद्र या आधार शिविर में बच्चे की उम्र के अनुसार बायोमीट्रिक अपडेट हो सकता है
3. 5 और 15 वर्ष की आयु पर अपडेट फ्री होता है
4. अपडेट के बाद नए आधार की डाउनलोड कॉपी तुरंत उपलब्ध हो जाती है
समय पर अपडेट नहीं हुआ तो क्या होगा?
यदि MBU तय समय पर नहीं कराया गया तो आधार सत्यापन लगातार फेल होगा। इसकी वजह से DBT यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर रकम होल्ड हो सकती है। छात्रवृत्तियां भी नहीं आएंगी। स्कूल दस्तावेजों में असंगति पैदा होगी। कई डिजिटल सेवाओं में आधार रिजेक्ट हो सकता है।
बच्चों का आधार अपडेट जल्द कराएं
छात्रों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट: UIDAI ने अभिभावकों से अपील की है कि वे लंबित बायोमीट्रिक अपडेट जल्द से जल्द पूरा कराएं। स्कूलों से भी कहा गया है कि वे अभिभावकों को जागरूक करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा आधार अपडेट से वंचित न रहे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us