27% OBC आरक्षण पर सीएम मोहन की विधायकों को नसीहत, बोले- ध्यान रखें कांग्रेस श्रेय न ले ले

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाजपा विधायकों को ओबीसी आरक्षण के मुद्दे और जन कल्याणकारी योजनाओं में सक्रिय भूमिका निभाने की नसीहत दी। आइए जानते हैं सीएम ने क्या-क्या कहा...

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
MP-27 PERCENT-obc-reservation-bjp-vidhayak-suggestions-CM-MOHAN-YADAV
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुख्यमंत्री मोहन यादव के आवास पर मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएम ने भाजपा विधायकों को अपनी जिम्मेदारियों को समझने और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने को कहा। उन्होंने विशेष रूप से ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण को लेकर कांग्रेस द्वारा श्रेय लेने के प्रयासों पर ध्यान देने की आवश्यकता जताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले दो साल में राज्य में नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं, और विधायकों को अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक पार्षदों को जीताने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

डंके की चोट पर देंगे 27% OBC आरक्षण- सीएम

इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि हम डंके की चोट पर कह रहे हैं कि ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार जल्द से जल्द यह सुनिश्चित करेगी कि 13 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को उनका हक मिले और उनकी नौकरी योग्यता के आधार पर तय हो।

सीएम ने आगे कहा कि ओबीसी को 27% आरक्षण देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और कांग्रेस द्वारा इस मुद्दे पर उठाए गए सवालों का बेबुनियाद होना बताया। उन्होंने कहा कि कई विभागों में जहां कोर्ट में स्टे नहीं था, वहां ओबीसी आरक्षण लागू किया जा चुका है। उन्होंने इसके साथ ही यह भी कहा कि सरकार कोर्ट में अपने पक्ष को मजबूती से रखेगी।

सुनें सीएम ने क्या कहा

कांग्रेस ऐसे ले सकती है कामों का श्रेय

मुख्यमंत्री हाउस में हुई विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने विधायकों को उदाहरण देकर समझाया कि वे (कांग्रेस) कैसे सरकारी कामों का श्रेय ले सकते हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में गुना जिले में पांच लोग गाय को बचाने के लिए कुएं में उतरे थे और जहरीली गैस के कारण उनकी मौत हो गई थी। सरकार ने इन लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिया था। इस पर कांग्रेस के विधायक सीएम हाउस आए थे और परिजनों को यह अहसास दिलाया था कि यह मुआवजा कांग्रेस के प्रयासों से मिला है।

सीएम ने विधायकों को यह सलाह दी कि यदि उनके क्षेत्र में किसी लाभार्थी को सरकारी मदद मिलती है, तो उसे यह महसूस होना चाहिए कि इसके लिए विधायक ने गंभीरता से प्रयास किए हैं। उन्होंने विधायक दल को यह भी कहा कि वे विधानसभा में विजन डॉक्यूमेंट के आधार पर ही काम करें। भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने बैठक में कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया सबसे प्रभावशाली राजनीतिक उपकरण बन चुका है, और विधायकों को इसका सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए।

27% OBC आरक्षण से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें...

27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण पर सियासत, कांग्रेस नेताओं के बयान पर सीएम मोहन यादव का पलटवार

मध्यप्रदेश में 27% ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग, कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा

27% ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में आज बड़ी सुनवाई, HC से 52 याचिकाएं ट्रांसफर

सोशल मीडिया का उपयोग

बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने बताया कि आज के समय में सोशल मीडिया राजनीति का सबसे प्रभावी और शक्तिशाली उपकरण बन चुका है। उन्होंने पार्टी के विधायकों से अपील की कि वे इस डिजिटल प्लेटफॉर्म का सही उपयोग करें और अपनी राजनीति को मजबूती देने के लिए इसके जरिए जनता तक अपनी आवाज़ पहुंचाएं।

प्रदेशाध्यक्ष खंडेलवाल और मंत्री विजयवर्गीय का सुझाव

  • बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने मंत्रियों से विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का समय तय करने को कहा।

  • उन्होंने कहा कि विधायकों और कार्यकर्ताओं को जनता के मुद्दों पर ध्यान देने के लिए प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

  • मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फ्लोर मैनेजमेंट पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई।

  • उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक आपस में एकजुट होकर मुद्दे उठाते हैं।

  • सत्ता पक्ष को विपक्ष से अकेले ही जूझना पड़ता है।

  • इस बैठक में अजय जामवाल, सतीश उपाध्याय, राजेंद्र शुक्ल और हितानंद भी उपस्थित थे।

जातिगत जनगणना की आवश्यकता पर मुख्यमंत्री का जोर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जातिगत जनगणना की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने लंबे समय तक जातिगत जनगणना को नकारा, लेकिन अब भाजपा सरकार इसे पूरी तरह से लागू करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जातिगत जनगणना कराने की घोषणा की है और इसके आंकड़े जल्द ही जनता के सामने लाए जाएंगे।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢

🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

भोपाल में बीजेपी विधायक दल की बैठक | BJP MLA MP | MP BJP | MP Congress | 27% ओबीसी रिजर्वेशन | एमपी बीजेपी | 27 percent OBC reservation | 27 percent OBC reservation case‍

MP Congress कैलाश विजयवर्गीय 27 percent OBC reservation case प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी MP BJP मोहन यादव एमपी बीजेपी BJP MLA MP भोपाल में बीजेपी विधायक दल की बैठक 27 percent OBC reservation 27% ओबीसी रिजर्वेशन हेमंत खंडेलवाल