उमंग सिंघार और सज्जन सिंह वर्मा बोले- इंदौर, भोपाल में 90 डिग्री के ब्रिज जब बने, तब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय क्यों नहीं गए

उमंग सिंघार और सज्जन सिंह वर्मा ने इंदौर और भोपाल में बन रहे 90 डिग्री के ब्रिज पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इस पर उन्होंने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की भूमिका पर सवाल उठाए।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
mp-90-degree-bridge-corruption-issues
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने रविवार को इंदौर में मीडिया से चर्चा की। मूल मुद्दा मांडू में कांग्रेस के 21 और 22 जुलाई को हो रहे नव संकल्प कार्यक्रम की जानकारी देना था। लेकिन इसमें कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सरकार को भ्रष्टाचार पर जमकर घेरा। खासकर मध्य प्रदेश में चर्चा में आए 90 डिग्री वाले ब्रिज को लेकर।

मंत्री विजयवर्गीय क्या जादूगर हैं, अब ब्रिज ठीक कर देंगे

सिंघार ने कहा कि 90 डिग्री के ब्रिज इंदौर, भोपाल में इसलिए बन रहे हैं क्योंकि यह एंगल सीधे भ्रष्टाचार की ओर जाता है। जहां से पैसा मिलता है, ब्रिज का एंगल वैसे ही घूम जाता है। वहीं कांग्रेस सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री रह चुके वर्मा ने कहा कि 90 डिग्री ब्रिज में इंदौर ने भोपाल को पीछे छोड़ दिया। यहां तो दो 90 डिग्री वाला ब्रिज बना रहे हैं

यह नेता और अधिकारियों के मिलकर भ्रष्टाचार का नतीजा है। जब ब्रिज बन रहा था, तब क्या मंत्रियों ने आंखें मूंद रखी थीं? अब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जादूगर की तरह मौके पर जाते हैं और निरीक्षण करते हैं, अब क्या करेंगे वह, क्या कोई जादू करके ब्रिज ठीक हो जाएगा? उल्लेखनीय है कि मंत्री ने हाल ही में पोलोग्राउंड आरओबी का निरीक्षण कर जेड आकार जिसमें दो 90 डिग्री एंगल हैं, इस पर आपत्ति ली थी और इसे ठीक करने के लिए कहा था।

आरओबी मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं का सरकार पर तीखा हमला...

  • उमंग सिंघार और सज्जन सिंह वर्मा ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाया, खासकर 90 डिग्री के ब्रिज पर सवाल उठाए।

  • सिंघार ने कहा कि 90 डिग्री के ब्रिज का एंगल भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है और वर्मा ने इसे नेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत का नतीजा बताया।

  • सिंघार ने आगामी विधानसभा सत्र में इंदौर के विभिन्न घोटालों, जैसे होर्डिंग्स और बिजली कंपनियों के घोटाले, पर सवाल उठाने की योजना बनाई है।

  • मांडू में 21-22 जुलाई को कांग्रेस के नव संकल्प शिविर का आयोजन होगा, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजनीतिक विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे।

  • शिविर में कांग्रेस की रणनीतियों और मिशन 2028 पर चर्चा होगी। प्रमुख वक्ताओं में कमलनाथ, जीतू पटवारी, और हरीश चौधरी शामिल होंगे।

ये खबर भी पढ़िए...90 डिग्री आरओबी में लापरवाही पर 8 अफसर नपे, मगर उनसे जल्दी करवा कौन रहा था…

विधानसभा में इंदौर के सारे घोटाले उठाऊंगा

वहीं सिंघार ने आने वाले विधानसभा सत्र को लेकर कहा कि इस बार घोटालों और भ्रष्टाचार को लेकर कई सवाल उठाएंगे। इंदौर में हुए होर्डिंग्स घोटाले, बिजली कंपनी का घोटाला, निगम में हो चुके बिल घोटाले के साथ पुराने सीवरेज घोटाले की जांच यह सभी उठाएंगे।

ऐसा लग रहा है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी और संघ ने सरकार को भ्रष्टाचार की खुली छूट दे दी है। सड़कें धंस रही हैं, ब्रिज 90 डिग्री के हो रहे हैं, जल संसाधन मिशन में भ्रष्टाचार हुआ है, तो वहीं मंत्री राजपूत के दिल्ली में महंगी संपत्ति खरीदी के रजिस्ट्री तक बता दिए, लेकिन पूरी सरकार कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं।

मांडू में कांग्रेस का यह है नवसंकल्प कार्यक्रम

वहीं सिंघार ने रविवार को इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस के नव संकल्प शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। धार जिले के मांडू में 21 और 22 जुलाई को कांग्रेस विधायक दल की ओर से नव संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इस दो दिवसीय शिविर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राजनीतिक विशेषज्ञ और प्रेरक वक्ता विधायकों के साथ गहन चिंतन कर अपने अनुभव साझा करेंगे। सिंघार पिछले 2 दिनों से मांडव में रुककर लगातार तैयारियों का जायजा भी ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर को वर्चुअली लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी संबोधित करेंगे।

शिविर में कुल 12 सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसमें कांग्रेस पार्टी के इतिहास, आजादी के आंदोलन में उसके योगदान, संगठनात्मक रणनीति और पार्टी की भविष्य की योजना पर चर्चा होगी। कांग्रेस की नई सोच-नई रणनीति, मिशन 2028 और राज्य की जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर विधायकों से मंथन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायकों के साथ भाजपा सरकार को घेरने और जनता की जनसमस्याओं पर मंथन कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार की शिकायत EOW को, 6 अफसरों और ठेकेदार पर FIR की मांग

शिविर को संबोधित करने वाले प्रमुख नेता एवं वक्ता:

  • जीतू पटवारी – अध्यक्ष, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी

  • हरीश चौधरी – प्रदेश प्रभारी

  • सोनू शर्मा – प्रेरक वक्ता

  • भगवंदेव इसरानी – पूर्व प्रमुख सचिव, म.प्र. विधानसभा

  • कमलनाथ – पूर्व मुख्यमंत्री

  • विवेक तन्खा – सांसद, राज्यसभा

  • पवन खेड़ा – अध्यक्ष, एआईसीसी मीडिया विभाग

  • अजय माकन – कोषाध्यक्ष एवं सांसद, राज्यसभा

  • सुप्रिया श्रीनेत – अध्यक्ष, कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह ट्रेनिंग प्रोग्राम नहीं है क्योंकि सभी विधायक नेता हैं। यह मिशन 2028 की तैयारी के तहत नव संकल्प शिविर है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से ना सिर्फ पार्टी संगठन मजबूत होगा बल्कि और ज्यादा मजबूती के साथ सड़क से लेकर सदन तक हम जनता के मुद्दे उठाएंगे।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

ऐशबाग आरओबी भोपाल | उमंग सिंघार कांग्रेस | कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा | 90 डिग्री ब्रिज घोटाला | Nav Sankalp Camp | MP News | MP

MP News मध्यप्रदेश कैलाश विजयवर्गीय MP कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा Nav Sankalp Camp नव संकल्प शिविर सज्जन सिंह उमंग सिंघार कांग्रेस ऐशबाग आरओबी भोपाल 90 डिग्री ब्रिज घोटाला