BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कल सोमवार 1 जुलाई से शुरू हो रहा है। 19 दिनों तक चलने वाले मानसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। कांग्रेस ने सरकार को घेरने के लिए नर्सिंग कालेज, चुनाव के समय की घोषणाओं को पूरा न करने, अनुसूचित जाति-जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के साथ हुई अत्याचार की घटनाओं को प्रमुखता से उठाने की तैयारी की है।
बीजेपी सरकार ने की पलटवार की तैयारी
बीजेपी ने भी विपक्ष पर पलटवार की तैयारी की है। सभी मंत्रियों से कहा गया है कि वे विभागीय उपलब्धियों के साथ कांग्रेस सरकार के प्रदर्शन को आधार बनाकर अपनी बात दमदारी से रखें। मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट तीन जुलाई को प्रस्तुत किया जाएगा।
रामनिवास रावत को कार्यमंत्रणा समिति से हटाया
सत्र शुरू होने के पहले विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर सचिवालय ने बीजेपी में शामिल होने वाले कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री रामनिवास रावत का नाम कार्यमंत्रणा समिति से हटा दिया है। राम निवास रावत के स्थान पर समिति में दतिया से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती का नाम जोड़ा गया है।
विधायकों ने पूछे 4 हजार 287 प्रश्न
विधानसभा सदस्यों ने मानसून सत्र के लिए 4 हजार 287 प्रश्न पूछे हैं। इन प्रश्नों में से 2 हजार 108 तारांकित और 2 हजार 179 अतारांकित हैं। सर्वाधिक प्रश्न कानून व्यवस्था और बेरोजगारी से जुड़े हुए हैं।
विधायकों की सीट बदलने के कांग्रेस ने लिखा पत्र
विधानसभा सत्र शुरू होने के पहले सदन में बैठक व्यवस्था में बदलाव हो सकता है। कुछ विधायकों की सीट बदलने के कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है। कांग्रेस ने रामनिवास रावत को आवंटित सीट लघन घनघोरिया के लिए आवंटित करने की मांग रखी है। साथ ही बीजेपी ज्वाइन करने वाली कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की सीट भी बदल सकती है। हालांकि कांग्रेस ने अपने पत्र में रावत और सप्रे की सीट बदलने को लेकर कोई उल्लेख नहीं किया है।
विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन में मुख्यमंत्री मोहन यादव के अलावा पूर्व सीएम कमलनाथ समेत सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी बड़े नेताओं की मौजूदगी रहेगी। इस बार सदन में 18 जून को इस्तीफा देने के चलते पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान नहीं रहेंगे।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें