भोजशाला के ASI सर्वे का 87वां दिन : 3 दीवार और खंभों के मिले अवशेष , मिला ये अहम सबूत

मध्‍य प्रदेश के धार भोजशाला में ASI की टीम ने रविवार 87वें दिन सर्वे कार्य किया। रविवार को मिट्टी हटाने के दौरान 3 दीवार और खंभों के अवशेष मिले हैं। साथ ही बड़े सबूत भी मिले।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Bhopal Dhar Bhojshala ASI Survey 87th day
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ASI सर्वे का 87वां दिन :  धार भोजशाला में ASI की टीम ने रविवार, 16 जून को 87वें दिन सर्वे कार्य किया। केंद्रीय पुरातत्व विभाग की टीम भोजशाला में वैज्ञानिक सर्वेक्षण का काम कर रही है।। ASI की 10 सदस्यीय टीम 36 मजदूरों के साथ 8.30 बजे सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची और 5 बजे सर्वे पूरी कर बाहर निकली। आज रविवार को मिट्टी हटाने के दौरान तीन दीवार के और खंभों के अवशेष मिले हैं। इसके अलावा एक शिलालेख का टुकड़ा भी मिला है।

सर्वे में मिला शिलालेख का टुकड़ा

रविवार को हुए ASI के सर्वे के बारे में जानकारी देते हुए हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने बताया कि रविवार को गर्भगृह के उत्तर-पूर्व दिशा में खुदाई और मिट्टी हटाने का काम चला है। इस दौरान तीन दीवार के और खंभों के अवशेष मिले हैं। साथ ही एक शिलालेख का टुकड़ा भी मिला है। गर्भगृह में फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी की गई है। पुराने अवशेषों की फोटोग्राफी की गई। अंदर जो पहले मिट्टी हटाई गई थी, उसका लेबलिंग का काम आज भी जारी रहा।

ये खबर भी पढ़ें... NCERT की किताबों में बड़ा बदलाव , हटाया बाबरी मस्जिद का जिक्र, कारसेवा भी गायब, जानें क्या-क्या बदला गया?

मुस्लिम पक्षकार अध्यक्ष अब्दुल समद ने बताया कि आज उत्तरी भाग में पिलर रखे हुए थे उनको शिफ्टिंग का काम चला है। उनकी फोटोग्राफी वीडियोग्राफी की गई है। स्मारक में अंदर की तरफ जो ट्रेंच थी, जिसमें तीन लेयर दीवारों की निकली थी उसमें मिट्टी भरने का काम किया गया है। दरगाह परिसर में भी टीम ने नपती की है और बाहर की तरफ नाली का भी काम किया गया है। बता दें कि 86वें दिन भी दो प्रतीक चिन्ह मिले थे जिन्हें एएसआई ने संरक्षित कर लिया था।

ये खबर भी पढ़ें... MP से केंद्रीय मंत्रियों ने बीजेपी के पितृपुरुषों की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण , महिलाओं ने शिवराज के लिए गाया ये गाना

4 जुलाई को होगी मामले में सुनवाई

बता दें कि भोजशाला में एएसआई सर्वे का काम 27 जून तक चलेगा। सर्वे कार्य में 16 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। केन्द्रीय पुरातत्व विभाग द्वारा 4 जुलाई को हाई कोर्ट में रिपोर्ट पेश की जाएगी। सर्वेक्षण का कार्य 22 मार्च से ही चल रहा है।

धार भोजशाला सर्वे, भोजशाला का एएसआई सर्वे, ASI सर्वे का 86वां दिन, भोजशाला न्यूज

 

धार भोजशाला सर्वे भोजशाला न्यूज भोजशाला का एएसआई सर्वे ASI सर्वे का 86वां दिन