एनआईसी का सिस्टम ठप होने से नहीं हो पाई आज कैबिनेट की बैठक

भोपाल में एनआईसी के सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट बैठक नहीं हो पाई। ई-ऑफिस सेटअप चालू नहीं कर पाया, जिससे मुख्य सचिव कैबिनेट फाइलें नहीं देख पाए और प्रस्ताव संबंधित विभागों को नहीं भेजे जा सके।

author-image
Manish Kumar
New Update
mp-bhopal-nic-system-glitch-cabinet-meeting-cancel

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भोपाल। नेशनल इंफोर्मेटिक सेंटर (NIC) के सिस्टम में ग्लिच आने की वजह से आज मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक नहीं हो पाई। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को बोला गया था कि गृह विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग के जिला स्तर पर ई-ऑफिस का सेटअप बनाना है। इसके लिए विभाग ने कहा था कि रविवार तक सिस्टम रन करा देना। 

एनआईसी ने करवा दिया था सर्वर डाउन

इसके लिए प्रदेश में ई-ऑफिस का सर्वर मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीएसईडीसी) के पास है। एनआईसी और एमपीएसईडीसी दोनों को मिलकर ई-ऑफिस सेटअप का काम करना था। इसके लिए एनआईसी ने सर्वर डाउन करवा दिया था। यह इसलिए करवाया गया था क्योंकि एनआईसी को ई-ऑफिस सेटअप का काम करना था।

रविवार तक भी यह काम नहीं हो पाया, जिसके बाद एनआईसी ने कहा कि सोमवार की सुबह 9 बजे तक ई-ऑफिस सॉफ्टवेयर का सेटअप चालू कर देंगे, लेकिन शाम 5 बजे तक यह चालू नहीं हो पाया। इसके कारण मंत्रालय में ई-ऑफिस का काम नहीं हो पाया। इतना ही नहीं, इस कारण ही कैबिनेट की फाइल भी मुख्य सचिव नहीं देख पाए। ऐसा इसलिए क्योंकि कैबिनेट की फाइल भी ई-ऑफिस के जरिए ही भेजी जाती है।

मुख्य सचिव नहीं देख पाए कैबिनेट की फाइल

मुख्य सचिव के कैबिनेट की फाइल नहीं देख पाने की वजह से वे संबंधित विभागों को प्रस्ताव वापस नहीं भेज पाए। मुख्य सचिव ई-ऑफिस के जरिए आई फाइलों को देखकर उन्हें संबंधित विभागों को वापस भेजते हैं। साथ ही संबंधित विभागों के मंत्रियों को भी ये प्रस्ताव भेजे जाते हैं ताकि वे रात में ही इसकी ब्रीफ ले सकें और कोई फेरबदल करवाना हो तो करवा सकें।

सोमवार की देर रात कैबिनेट कैंसिल होने की दी गई सूचना

कैबिनेट की बैठक मंगलवार की सुबह 10 बजे होनी थी। कारण यह था कि सीएम डॉ.मोहन यादव और मुख्य सचिव अनुराग जैन को कैबिनेट बैठक के फौरन बाद ही धार के लिए निकलना था। 17 सितंबर को पीएम मोदी के धार में होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर होने वाली तैयारियों का जायजा लेने के लिए उन्हें वहां जाना था।

आखिरकार सोमवार की रात ही जब एनआईसी की ओर से ई-ऑफिस सेटअप का काम पूरा नहीं हो पाया तो कैबिनेट कैंसिल करने की सूचना संबंधित अधिकारियों-मंत्रियों को दे दी गई।  

ये भी पढ़ें... 

एमपी पुलिस भर्ती 2025 में किसको कितना आरक्षण, इंद्रा साहनी सहित सुप्रीम कोर्ट के 7 फैसलों से चयन की क्यों लिखी बात

मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, बदलेगा नपा चुनाव सिस्टम... अब जनता सीधे चुनेगी नगर पालिका अध्यक्ष

मोहन कैबिनेट की बैठक, धार में शुरू होगा PM मित्र पार्क, 4 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी

कैबिनेट बैठक ई-ऑफिस सॉफ्टवेयर NIC मुख्य सचिव अनुराग जैन सीएम डॉ.मोहन यादव मध्यप्रदेश
Advertisment