BHOPAL. मध्य प्रदेश के दतिया जिले के एक अधिकारी ने अलीराजपुर जिले में पटवारी को थप्पड़ जड़ दिया। मामले में पटवारी ने दतिया ग्रामीण के तहसीलदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पटवारी ने तहसीलदार पर अभद्रता करने और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। अब मामले को पटवारियों ने तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है।
तहसीलदार के गृहग्राम की घटना
पूरी घटना अलीराजपुर में तहसीलदार के गृहग्राम आमला बतखगढ़ थाना क्षेत्र में हुई है। पटवारी कैलाश डाबर ने दतिया ग्रामीण तहसील के तहसीलदार वीरसिंह अवास्या के खिलाफ थप्पड़ मारने की शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। बतखगढ़ थाना में तहसीलदार वीरसिंह अवास्या पर मारपीट करने और शासकीय कार्य में बाधा डालने संबंधी केस दर्ज किया गया है।
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार तहसीलदार वीरसिंह अवास्या 19 जून को अपने सरकारी वाहन से दतिया से अलीराजपुर पहुंचे थे। तहसीलदार अपनी निजी जमीन के बंटवारे के लिए गए हुए थे। यहां सोण्डवा तहसीलदार ने हल्का नंबर 133 के पटवारी कैलाश डाबर को बंटवारा करने के लिए ग्राम कोसारिया के आमला में भेजा था। पटवारी कैलाश डाबर के मुताबिक वह दूसरे पक्ष के लोगों का इंतजार कर रहे थे, इस दौरान जमीन के सहखातेदार वीरसिंह अवास्या (तहसीलदार) ने नाराजगी जताते हुए उनसे अभद्रता और थप्पड़ मारना शुरू कर दिया।
हाथ मिलाने को लेकर नाराज हुए तहसीलदार
बताया जा रहा है पटवारी कैलाश डाबर तहसीलदार से हाथ मिलाने के लिए बढ़े थे जिससे वे नाराज हो उठे। इसके बाद पटवारी ने खुद को बचाया और बतखगढ़ थाने पहुंचकर तहसीलदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। तहसीलदार वीरसिंह अवास्या दतिया ग्रामीण में पदस्थ हैं। इस मामले में अन्य पटवारियों ने भी तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
अधिकारी ने पटवारी को जड़ा थप्पड़, दतिया के तहसीलदार के खिलाफ एफआईआर, तहसीलदार वीरसिंह अवास्या, Tehsildar Veersingh Awasya, Patwari Kailash Dabar, पटवारी कैलाश डाबर, दतिया न्यूज, अलीराजपुर न्यूज