/sootr/media/media_files/2025/07/08/mp-bjp-hemant-khandelwal-2025-07-08-21-15-59.jpg)
मध्य प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल मंगलवार को सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
इसके साथ ही दोनों नेताओं ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, राज्य मंत्री एल मुरुगन और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। खंडेलवाल ने पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के साथ राजनीतिक रणनीतियों पर चर्चा की। आपको बता दें कि MP का अध्यक्ष बनने के बाद हेमंत खंडेलवाल की यह पहली दिल्ली यात्रा है।
नड्डा से की मुलाकात
सीएम मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस बैठक में हेमंत खंडेलवाल ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पार्टी के उद्देश्यों और योजनाओं को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।
सीएम मोहन मोहन और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल दिल्ली दौरे पर है। एक दिन में दोनों नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा समेत 8 केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात की हैं।
इन 8 केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात
1. अमित शाह
2. जेपी नड्डा
3. राजनाथ सिंह
4. अर्जुनराम मेघवाल
5. जी किशन रेड्डी
6. प्रहलाद जोशी
7. डॉ. एल मुरूगन
8. दुर्गादास उइके
इन मुद्दों पर हुई बात
मीडिया से बातचीत में cm डॉ मोहन यादव ने कहा, मध्यप्रदेश के रायसेन में जल्द ही ₹1800 करोड़ के निवेश की अत्याधुनिक रेलवे कोच निर्माण इकाई के शुभारंभ के लिए 60 हेक्टेयर भूमि आवंटित कर दी गई है।
- पीएम कुसुम योजना A, B और C के अंतर्गत प्रदेश के 32 लाख किसानों को सोलर पंप प्रदान करने की योजना है।
- सिंहस्थ- 2028 को दृष्टिगत रखते हुए उज्जैन में आकाशवाणी का केंद्र प्रारंभ हो रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...एमपी में बाढ़ का तांडव, नर्मदा और अन्य नदियां खतरे के निशान से ऊपर
हेमंत खंडेलवाल की टीम का गठन
बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने संकेत दिए हैं कि वह आगामी एक महीने में अपनी कार्यकारी टीम का गठन कर सकते हैं। दिल्ली दौरे के दौरान प्रदेश कार्यकारिणी, मोर्चों और विभागों के पुनर्गठन को लेकर चर्चा हो सकती है। वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा गठित की गई टीम को 5 साल हो चुके हैं, और इसकी समीक्षा की आवश्यकता महसूस हो रही है।
ये खबर भी पढ़िए...भाजपा सांसद महिमा कुमारी ने कहा-देश की हालत अभी संवेनदशील, भाईचारे की है बड़ी जरूरत
वीडी शर्मा का कार्यकाल
बीजेपी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को 15 फरवरी 2020 को नियुक्त किया गया था। उस समय देशभर में कोरोना संकट था। उन्होंने सितंबर 2020 में केवल 5 प्रदेश महामंत्रियों की नियुक्ति की। जनवरी 2021 में उन्होंने प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया। यह कार्यकारिणी अब पांच साल पुरानी हो चुकी है।
4 प्वाइंट्स में समझे पूरी खबर
✅ बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, जो हाल ही में नियुक्त हुए हैं, ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ दिल्ली का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की, जिनमें प्रहलाद जोशी, एल मुरुगन, और राजनाथ सिंह शामिल थे।
✅ इस यात्रा के दौरान Hemant Khandelwal ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बनने पर नड्डा का आभार व्यक्त किया और पार्टी के उद्देश्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
✅ खंडेलवाल ने संकेत दिया कि वे एक महीने के भीतर अपनी कार्यकारी टीम का गठन करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी, मोर्चों और विभागों के पुर्नगठन की संभावनाओं पर भी चर्चा की जाएगी।
✅ वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा गठित की गई कार्यकारिणी अब पांच साल पुरानी हो चुकी है। इसे अब समीक्षा और बदलाव की आवश्यकता महसूस हो रही है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢 🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧