पार्टी बदलने की फिर चर्चा, कमलनाथ ने कहा 'खबर फैलाने वाले माफी मांगें'

मध्‍य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के पार्टी बदलने की चर्चा हो रही है। हालांकि, कमलनाथ ने एक बार फिर सभी अटकलों को सिरे से नकार दिया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि वह जीवनभर कांग्रेस की सेवा करते रहेंगे।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
Kamal Nath
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अचानक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पार्टी बदलने की चर्चा शुरू हो गई थी। यहां तक ​​कहा जा रहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ अपने बेटे के साथ पार्टी बदल सकते हैं। हालांकि, कमलनाथ ने एक बार फिर सभी अटकलों को सिरे से नकार दिया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि वह जीवन भर कांग्रेस की सेवा करते रहेंगे।

 सोशल मीडिया से खबर आई सामने

Kamal Nath से जब भाजपा में शामिल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं आजीवन कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता रहा हूं और जीवन भर कांग्रेस पार्टी की सेवा करता रहूंगा। जो लोग दलबदल की बात करते हैं, वे गलत हैं। लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ और उनके बेटे नकुल नाथ के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबरें कई बार सोशल मीडिया के जरिए सामने आई थीं।

इस दौरान कुछ पुरानी तस्वीरें भी वायरल की गईं। हालांकि, कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की खबर झूठी साबित हुई। एक बार फिर कमलनाथ ने आगे आकर कांग्रेस के प्रति अपनी निष्ठा जताई है और सोशल मीडिया के जरिए अपनी सफाई दी है।

अटकलों पर लगाया विराम

मध्य प्रदेश में दो सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इन विधानसभा सीटों पर Kamal Nath को कमान सौंपी गई थी। उन्हें जनसभा के लिए आना भी था, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते उनकी जनसभा नहीं हो पाई। इसी बीच एक बार फिर कमल नाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबरें सामने आने लगीं। हालांकि, कमलनाथ ने सोशल मीडिया के जरिए अपना पक्ष रखकर बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगा दिया है।

ये खबर भी पढ़ें...

News Strike : कांग्रेस की अगस्त क्रांति, अक्टूबर-नवंबर में शांति!

नोटबंदी के 8 बरस : कमलनाथ और अखिलेश ने साधा निशाना

कांग्रेस के सच्चे सिपाही- सज्जन सिंह वर्मा

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि कमलनाथ हमेशा से कांग्रेस के सच्चे सिपाही रहे हैं। कांग्रेस नेता उनके दल बदलने की बात सपने में भी नहीं सोच सकते। वहीं, भाजपा के प्रदेश शहर मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना का कहना है कि कांग्रेस नेता जनता का विश्वास खो चुके हैं। इसीलिए बार-बार दल बदलने की चर्चाएं सामने आती रहती हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

कमलनाथ Kamal Nath एमपी कांग्रेस एमपी बीजेपी मध्य प्रदेश politics news सज्जन सिंह वर्मा एमपी हिंदी न्यूज बुदनी उपचुनाव