/sootr/media/media_files/2025/07/14/bjp-president-meeting-bhopal-2025-07-14-10-16-24.jpg)
भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के कार्यकाल की पहली बड़ी संगठनात्मक बैठक सोमवार को भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित होगी। इस बैठक को संगठनात्मक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। खंडेलवाल इस मौके पर पार्टी की अनुशासनिक सोच और संगठन के प्रति अपनी प्राथमिकताएं सामने रखेंगे।
बीजेपी की बैठक में कौन-कौन होगा शामिल
इस परिचयात्मक बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, संभागीय प्रभारी, मोर्चा संगठन के अध्यक्ष और प्रभारी भी आमंत्रित किए गए हैं। साथ ही भाजपा के 17 प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को भी बैठक में उपस्थित रहने को कहा गया है। अनुमान है कि बैठक में कुल 200 से अधिक वरिष्ठ पदाधिकारी भाग लेंगे।
पहले भाषण में अनुशासन का दिया था संदेश
खंडेलवाल ने प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले भाषण में साफ कर दिया था कि अनुशासन ही संगठन की रीढ़ है। जो पार्टी लाइन से हटेगा, उसे संगठन में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। माना जा रहा है कि सोमवार को होने वाली इस बैठक में खंडेलवाल इसी दिशा में पार्टी की आगामी रणनीति तय करेंगे।
कौन हैं हेमंत खंडेलवाल?
2 सितंबर 1964 को उत्तरप्रदेश के मथुरा में जन्मे हेमंत खंडेलवाल (Hemant Khandelwal) की पार्टी संगठन और RSS में मजबूत पकड़ मानी जाती है। हेमंत खंडेलवाल बैतूल से दूसरी बार विधायक हैं और इससे पहले वे बैतूल से सांसद भी रह चुके हैं।
उनके पिता विजय कुमार खंडेलवाल भी तीन बार बैतूल से सांसद रहे हैं, जिससे उनका राजनीतिक कद और भी मजबूत हो गया है। हेमंत खंडेलवाल की छवि एक निष्ठावान और सच्चे पार्टी कार्यकर्ता की है। वे B.Com और LLB डिग्रीधारी हैं और व्यवसायी भी हैं।
यह भी पढ़ें...सीएम मोहन यादव के साथ दिल्ली पहुंचे MP BJP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, कई नेताओं से की मुलाकात
हेमंत खंडेलवाल का राजनीतिक सफर
2007 से 2008 तक वे लोक सभा के सदस्य रहे।
2010 से 2013 तक उन्होंने बैतूल जिले में भाजपा के जिलाध्यक्ष के रूप में कार्य किया।
2013 में वे पहली बार चौदहवीं विधान सभा के सदस्य चुने गए और विधान सभा की सदस्य सुविधा समिति के सभापति रहे।
2014 से 2018 तक वे भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष रहे और माननीय श्री कुशाभाउ ठाकरे ट्रस्ट के अध्यक्ष के पद पर भी कार्य किया।
2023 में वे दूसरी बार विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
MP News | MP BJP | मप्र बीजेपी अध्यक्ष | भोपाल बीजेपी कार्यालय | mp bjp district president