हेमंत खंडेलवाल की पहल पर नियुक्तियों के लिए नाम टटोलने जिलों में जाएंगे ऑब्जर्वर

एमपी BJP ने जिलों में नियुक्तियों के लिए नई प्रक्रिया अपनाई है, जिसमें दो ऑब्जर्वर भेजे जाएंगे जो पारदर्शिता के साथ सूची तैयार करेंगे। यह कलेक्टिव डिसिशन की प्रक्रिया को बढ़ावा देने और पार्टी संगठन को मजबूत करने का उद्देश्य है।

author-image
Kaushiki
New Update
observers-to-visit-districts-for-appointments-bjp
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजनीतिक नियुक्तियों के लिए एक नई प्रक्रिया अपनाई है। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल (hemant khandelwal bjp) की पहल पर पार्टी ने तय किया है कि अब जिलों में नियुक्तियों के लिए दो-दो ऑब्जर्वर भेजे जाएंगे।

ये ऑब्जर्वर सिर्फ पार्टी के स्थानीय नेताओं और जन प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे, बल्कि पारदर्शिता बनाए रखते हुए एक नामों की सूची तैयार करेंगे।

यह प्रक्रिया आगामी 17-18 अगस्त तक पूरी होगी। इस नई व्यवस्था के तहत, विभिन्न जिलों में एग्जीक्यूटिव, एल्डरमैन, मंडल अध्यक्ष और जनभागीदारी समितियों की नियुक्तियां पूरी तरह से इस सूची के आधार पर की जाएंगी।

ये खबर भी पढ़ें...BJP प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की नसीहत : जिलाध्यक्ष संगठन चलाएं, सरकार नहीं

हेमंत शैली के तहत कलेक्टिव डिसिशन की प्रक्रिया

भाजपा (बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल) के नेता इसे 'हेमंत शैली' के रूप में देख रहे हैं। उनका मानना है कि इस नए दृष्टिकोण से पार्टी का संगठन और मजबूत होगा। इस प्रक्रिया के तहत कलेक्टिव डिसिशन लेने की क्षमता को बढ़ावा मिलेगा, जिससे पार्टी की ताकत बढ़ेगी।

पार्टी चाहती है कि पुराने नेताओं के अलावा नए कार्यकर्ताओं को मौका मिले, ताकि संगठन में और ऊर्जा आए। यह नई व्यवस्था यह सुनिश्चित करती है कि पार्टी में किसी एक व्यक्ति की मनमानी न हो और किसी भी जिले का संगठनात्मक काम सामूहिक सहमति से चले।

ऑब्जर्वर की नियुक्तियों की सूची

hemant khandelwal takes command of madhya pradesh bjp know more about him -  Prabhasakshi latest news in hindi

  • मुरैना - श्योपुर : गोपी कृष्ण नेमा और सुरेश आर्य
  • भिंड - दतियाः जगदीश और विनोद यादव
  • ग्वालियर शहर और ग्रामीण: विनोद गोटिया और भरत राजपूत
  • शिवपुरी - गुना : देवीलाल धाकड़ और गौरख सिरोठिया
  • अशोकनगर - विदिशा: सत्येन्द्र भूषण और संतोष पारेख
  • सागर शहर और ग्रामीण: जयपाल सिंह चावड़ा और राधेश्याम पारेख
  • टीकमगढ़ - निवाड़ी : नरेंद्र बिरथरे और आशीष अग्रवाल
  • छत्तरपुर-दमोह : सुरेंद्र शर्मा और सीताराम यादव
  • पन्ना - सतना : शैलेंद्र बरुआ और नरेश दिवाकर
  • रीवा - मऊगंज : यशपाल सिंह सिसोदिया और जयप्रकाश चतुर्वेदी
  • मैहर - उमरिया : राघवेंद्र शर्मा और अलकेश आर्य
  • सीधी - सिंगरौली : अभय प्रताप सिंह और संजय
  • शहडोल-अनुपपुर : सदानंद गौतम और भगत सिंह नेताम
  • जबलपुर शहर और ग्रामीण : अंबा राम कराड़ा और रंजीत
  • कटनी - डिंडोरी: रमेश भटेरे और सुजीत जैन
  • बालाघाट - मंडला: वीरेंद्र गोयल और डॉ. निशांत खरे
  • सिवनी - नरसिंहपुर : शैलेंद्र शर्मा और जोधा सिंह अटवाल
  • छिंदवाड़ा - पांढुर्नाः आदित्य बबला और बहादुर मुकाते
  • बैतूल - हरदा : नंदकिशोर पाटीदार और रामलाल
  • नर्मदापुरम-रायसेनः हरीश कोटवाल और महेंद्र भटनागर
  • सीहोर - राजगढ़ : प्रदीप त्रिपाठी और महेंद्र यादव
  • खंडवा-बुरहानपुरः अभय चौधरी और सुमीत पचौरी
  • खरगौन - बड़वानी : कौशल शर्मा और दिलवर यादव
  • अलीराजपुर - झाबुआः सुदर्शन गुप्ता और वैभव पंवार
  • धार शहर और ग्रामीण: रवि वालिया और सुभाष कोठारी
  • उज्जैन शहर और ग्रामीण: आलोक संजर और दिलीप पटोदिया
  • शाजापुर-देवासः श्याम महाजन और राहुल कोठारी
  • रतलाम - आगर : रजनीश अग्रवाल और जितेंद्र सुराना
  • मंदसौर - नीमच : केशव भदौरिया और गौरव रणदिवे

इसी तरह, प्रदेश के विभिन्न जिलों में इन ऑब्जर्वरों को नियुक्त किया जाएगा, जो प्रत्येक क्षेत्र में नियुक्तियों की प्रक्रिया को संचालित करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें...  उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ रेप केस की फिर से होगी जांच: सुप्रीम कोर्ट

किसी भी जिले की मनमानी नहीं चलेगी

BJP (MP BJP) का मानना है कि इस नई व्यवस्था से अब किसी भी जिले में जिलाध्यक्ष की मनमानी नहीं चलेगी। पहले प्रत्येक जिले में जिलाध्यक्ष और स्थानीय विधायकों का प्रभाव था लेकिन अब यह कलेक्टिव डिसिशन लेने की प्रक्रिया का हिस्सा बन जाएगा।

इससे संगठन में अनुशासन और संस्थागत प्रक्रिया को बढ़ावा मिलेगा। इस नई व्यवस्था के अंतर्गत निर्णय प्रक्रिया में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने की पूरी कोशिश की जाएगी।

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Appointments in MP BJP

मध्यप्रदेश BJP MP BJP भाजपा Appointments in MP BJP Hemant Khandelwal hemant khandelwal bjp हेमंत खंडेलवाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल