BJP प्रदेशाध्यक्ष खंडेलवाल की टीम में इंदौर से रणदिवे, डॉ. खरे को पद, बरूआ और चावड़ा को जिम्मेदारी

BJP प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की टीम में इंदौर को कई पद मिले हैं। इंदौर के गौरव रणदिवे, डॉ. खरे, बरूआ और चावड़ा को बड़ी जिम्मेदारियां दी गई है। संगठन में इंदौर का कद मजबूत हुआ है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
mp-bjp-state-executive-indore-representation

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. एमपीबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की टीम का ऐलान हो गया है। लंबी कश्मकश के बाद इस टीम में नौ उपाध्यक्ष, चार महामंत्री, नौ मंत्री और एक-एक कोषाध्यक्ष, कार्यालय मंत्री व मीडिया प्रभारी की घोषणा हुई है। साथ ही किसान मोर्चा, एससी मोर्चा, एसटी मोर्चा और पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष भी घोषित हुए हैं।

इंदौर का वजन बढ़ा, रणदिवे को अहम पद

इंदौर को इसमें खासी तवज्जो दी गई है। कुल चार नेताओं को इस घोषणा में जगह मिली है। सबसे अहम पद इंदौर में करीब पांच साल नगराध्यक्ष रहे गौरव रणदिवे को मिला है। नगराध्यक्ष रहते हुए बीजेपी ने हर मोर्चे पर विरोधी पार्टियों को चित्त किया, इसका फायदा उन्हें मिला है। साथ ही प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के करीबी होने का भी लाभ हुआ है। पहले उन्हें उपाध्यक्ष पद देने का चल रहा था लेकिन आखिर में शर्मा की चली और रणदिवे को महामंत्री पद दिया गया।

यह खबरें भी पढ़ें..

बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान: टीम हेमंत में सिंधिया समर्थक प्रभुराम को बड़ी जिम्मेदारी

इंदौर किन्नर विवाद: जगतगुरु हिमांगी सखी और महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी आमने-सामने

इंदौर के इन नेताओं को पद

इसके साथ ही पूर्व में युवा आयोग के अध्यक्ष रह चुके व पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के करीबी डॉ. निशांत खरे को उपाध्यक्ष पद दिया गया है। इंदौर संभाग से पूर्व संगठन मंत्री और मूल रूप से ग्वालियर के शैलेंद्र बरूआ को उपाध्यक्ष पद दिया गया है और इस इसी तरह इंदौर के पूर्व संभागीय संगठन मंत्री व इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के चेयरमैन रह चुके मूल रूप से देवास के रहने वाले जयपाल सिंह चावड़ा को किसान मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है। 

इंदौर से यह पद से चूके

उधर नगराध्यक्ष इंदौर के पद से चूके टीनू जैन एक और पद पाने से चूक गए। इसी तरह उपाध्यक्ष रहे जीतू जिराती भी बाहर हो गए हैं। नानूराम कुमावत भी पिछड़ा मोर्चा के लिए लगे थे लेकिन पद नहीं मिला। 

अब सबसे बड़ी दौड़ आईडीए की शुरू

इन पदों के बाद अब दौड़ इंदौर में इंदौर विकास प्राधिकरण यानी आईडीए चेयरमैन पद की होगी। इसके लिए सबसे अहम दावेदारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के गुट से हरिनारायण यादव की है, तो साथ ही जीतू जिराती भी दौड़ में रहेंगे। उधर पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता भी विधायक टिकट कटने के बाद इसके इंतजार में हैं। वहीं नगराध्यक्ष के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी से भी चूके टीनू जैन भी इसके लिए दौड़ में हैं। 

यह खबरें भी पढ़ें..

दिवाली से पहले एमपी बीजेपी में होगा बड़ा बदलाव! खंडेलवाल की नई टीम में होंगे 60% नए चेहरे

इंदौर में सीएम मोहन यादव ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को तीन बार भाईसाहब कहा, गोवर्धन पूजा में हुए शामिल

रणदिवे, एकलव्य, सोनकर की तिकड़ी शुरू से चर्चा में

प्रदेशाध्यक्ष पद से वीडी शर्मा की विदाई और फिर खंडेलवाल के आने के बाद से ही इंदौर में राजनीति की नई तिकड़ी गौरव रणदिवे, एकलव्य गौड़ और सावन सोनकर की तिकड़ी चर्चा में रही। जब खंडेलवाल इंदौर पहली बार आए तो स्वागत समारोह में यह तिकड़ी पूरे समय पैदल चली और पूरा मजमा लूटा था।

इस स्वागत आयोजन में यही तिकड़ी और उनके लगाए पोस्टर चर्चा में बने रहे। इसका असर अब दिख रहा है। रणदिवे को महामंत्री पद से नवाजा गया। एकलव्य क्योंकि विधायक पुत्र हैं इसलिए उन्हें राजनीति में फिलहाल परिवारवाद के चलते कोई पद मिलना मुश्किल ही है।

गौरव रणदिवे डॉ. निशांत खरे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा इंदौर विकास प्राधिकरण वीडी शर्मा इंदौर
Advertisment