/sootr/media/media_files/2025/12/05/mp-board-exam-2026-2025-12-05-09-19-58.jpg)
MP Board Exam 2026: मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। ऐसे में इस बार स्कूल शिक्षा विभाग ने एक बहुत बड़ा लक्ष्य सेट किया है। एमपी शिक्षा विभाग का पूरा फोकस इस बात पर है कि बोर्ड परीक्षा के परिणाम को पहले से कहीं ज्यादा बेहतर बनाया जा सके।
स्कूलों में अब क्वार्टरली, Half-yearly और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के समय भी स्पेशल क्लासेज लगाई जा रही हैं। ये सब इसलिए हो रहा है, ताकि कोई भी छात्र पीछे न रह जाए। सभी का प्रेजेंटेशन शानदार हो।
/sootr/media/post_attachments/tradeshaala/wp-content/uploads/2022/03/All-about-quarterly-results-649313.png)
टीचर्स को दिया गया 100% रिजल्ट का चैलेंज
आपको बता दें कि, शिक्षा विभाग ने स्कूलों के शिक्षकों और प्राचार्यों को एक खास चैलेंज दिया है। जिस भी स्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत आएगा, उन सभी शिक्षकों और प्राचार्यों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
ये एक तरह का इंसेंटिव है, ताकि सभी टीचर्स और ज्यादा मेहनत करें। जिन स्कूलों का परिणाम पिछले साल 30% से भी कम आया था, उन्हें इस बार अपने नतीजों में सुधार लाने का साफ-साफ टारगेट दिया गया है।
खराब परिणाम वाले स्कूलों के शिक्षकों पर कार्रवाई करने की भी बात कही गई है। सीएम मोहन यादव जी ने खुद स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में ये इंस्ट्रक्शन दिए हैं।
विभाग ने सभी जिलों की मीटिंग लेकर ये टारगेट फिक्स्ड किया है। पिछले साल (2024-25) के नतीजों में 10वीं का रिजल्ट लगभग 74% और 12वीं का रिजल्ट 76% से ज्यादा रहा था। इसे इस बार और भी बेहतर बनाने की उम्मीद है।
ये खबर भी पढ़ें...
High Income Career: स्कूल ड्रॉपआउट को ये 5 हाई डिमांडिग जॉब्स देंगी शानदार और हाई-सैलरी वाली जिंदगी
/sootr/media/post_attachments/resize/newbucket/400_-/2023/07/result-1690374697-179265.webp)
प्री-बोर्ड के दिन भी लगेंगी क्लासेज
12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 5 से 13 जनवरी तक और 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा (mp board pre board exam) 6 से 13 जनवरी तक होंगी। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।
खास बात ये है कि पहली बार प्री-बोर्ड परीक्षा के दिन भी स्कूलों में स्पेशल कक्षाएं लगाई जाएंगी। इन कक्षाओं में अगले दिन के विषय की तैयारी कराई जाएगी।
इससे छात्रों को लगातार गाइडेंस मिलता रहेगा। प्री-बोर्ड परीक्षा टाइम छात्रों को एग्जामिनेशन सेण्टर पर करीब एक घंटे पहले पहुंचना होगा, ताकि वे आराम से सेटल हो सकें।
ये खबर भी पढ़ें...
Career in Journalism: बदलते मीडिया कल्चर में आपका मल्टी-टैलेंटेड होना है जरूरी
एग्जामिनेशन सेण्टर के नियम
विद्यार्थियों को आधा घंटा पहले एग्जामिनेशन सेण्टर में आना होगा।
पांच मिनट पहले ही उन्हें प्रश्नपत्र दे दिया जाएगा, ताकि वे शांत मन से उसे पढ़ सकें।
सभी स्कूलों को एक्स्ट्रा क्लासेज लगाने के स्ट्रिक्ट रूल्स दिए गए हैं।
अगर कोर्स पूरा हो गया है, तो रिवीजन कराएं।
अगर बाकी है तो उसे जल्द से जल्द पूरा करने पर फोकस करें।
एमपी स्कूल शिक्षा विभाग (10वीं-12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा) का ये मेगा-प्लान छात्रों की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए एक बहुत ही सकारात्मक कदम है।
ये खबर भी पढ़ें...
Career Options After 12th: 12वीं के बाद क्या करें, कंफ्यूज हैं तो ये रहा गाइडेंस
Career in Social Science: अब ह्यूमनिटीज भी दे रहा है बेहतरीन करियर ऑप्शन, यहां जानें पूरी गाइड
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us