MP : बागेश्वर धाम पहुंचे अभिनेता संजय दत्त , बालाजी के दर्शन कर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से लिया आशीर्वाद , देखें वीडियो

अभिनेता संजय दत्त शनिवार को छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन किए और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया। एक्टर संजय दत्त बागेश्वर धाम के भगवान बालाजी के बड़े भक्त हैं। वे मुंबई से अक्सर यहां आते रहते हैं। 

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Chhatarpur Actor Sanjay Dutt Bageshwar Dham Dhirendra Shastri
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त शनिवार शाम छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में पहुंचे। यहां पर उन्होंने बागेश्वर धाम बालाजी महाराज के दर्शन किए। अभिनेता संजय दत्त शनिवार शाम चार बजे मुंबई से हवाई जहाज से निकले थे। जिसके बाद वह 6.30 बजे खजुराहो एयर पोर्ट पर पहुंचे। जहां पर धाम परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया।

बालाजी के किए दर्शन, लगाई परिक्रमा

इसके बाद संजय दत्त चार पहिया वाहन में सवार होकर ग्राम गढ़ा बागेश्वर धाम पहुंचे। इसके बाद अभिनेता संजय दत्त ने सबसे पहले भगवान बालाजी के दर्शन किए और परिक्रमा लगाकर माथा टेका। इसके बाद संजय दत्त ने धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलकर उनका भी आशीर्वाद लिया। 

ये खबर भी पढ़ें.. MP : मंदिर में गोवंश का सिर फेंकने वाले आरोपियों का निकाला जुलूस , पुलिस ने की एनएसए की कार्रवाई

'भक्तों की आस्था देखकर अभिभूत हो गया हूं'

संजय दत्त ने बागेश्वर धाम आकर कहा कि यह देश और दुनिया की लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र है, यहां भक्तों की आस्था देखकर अभिभूत हो गया हूं। महाराज जी से मिलकर ऐसा लगा कि जैसे मैं इन्हें वर्षों से जानता हूं, उनके साथ जो वक्त बिताया, वह मेरे जीवन का सबसे अच्छे वक्त में से एक है और मैं बार-बार बागेश्वर धाम आऊंगा। यह अद्भुत स्थान है, बालाजी सरकार की अद्भुत कृपा इस स्थान पर बनी हुई है।

ये खबर भी पढ़ें... MP : 11 घरों से बड़ी मात्रा में मिले गोवंश के अवशेष , आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर , एक गिरफ्तार

ये खबर भी पढ़ें... हुकुमचंद मिल प्रोजेक्ट : अच्छे काम को पलीता लगाना कोई अफसरों से सीखे... कहां है सरकार!

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त, बागेश्वर धाम पहुंचे अभिनेता संजय दत्त, बागेश्वर धाम के भगवान बालाजी, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, धीरेंद्र शास्त्री और संजय दत्त, छतरपुर न्यूज

छतरपुर न्यूज धीरेंद्र शास्त्री और संजय दत्त बागेश्वर धाम के भगवान बालाजी बागेश्वर धाम पहुंचे अभिनेता संजय दत्त बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
Advertisment