आमीन हुसैन@ RATLAM. रतलाम के जावरा स्थित प्रसिद्ध श्री जागनाथ महादेव मंदिर में गोवंश का कटा सिर फेंकने के मामले में पुलिस लगातार एक्शन में है। पुलिस ने मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के अवैध निर्माण वाले मकान पर बुलडोजर चलाया और जमींदोज कर दिया। शनिवार को चारों आरोपियों का पुलिस ने जुलूस निकाला। पुलिस ने चारों आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) की कार्रवाई की। पुलिस ने चारों आरोपियों को उज्जैन के भैरोगढ़ जेल भेज दिया है।
आरोपियों में सलमान और शाकिर की गिरफ्तारी शुक्रवार को सुबह ही हो गई थी। इन दोनों पर मंदिर में गोवंश का सिर फेंकने का आरोप है। वहीं आरोपी शाहरुख और नौशाद को देर रात पकड़ा गया।
आरोपी नौशाद पर पहले से दर्ज हैं 28 केस
मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी सलमान पिता मोहम्मद मेवाती (24) निवासी मेवातीपुरा जावरा और शाकीर पिता शाहिद कुरैशी (19) निवासी जेल रोड जावरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शाकिर और सलमान से पूछताछ के बाद पुलिस ने नौशाद उर्फ हनुमार (40) पिता भूरू खां कुरैशी निवासी जूना कबाड़ा जावरा और शाहरुख (25) पिता अब्दुल सत्तार निवासी अरब साहब कॉलोनी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि इन लोगों ने गोवंश को काटा था। गाय का सिर सलमान और शाकिर को मंदिर में फेंकने के लिए दे दिया।
मामले में गिरफ्तार आरोपी नौशाद पर पहले से 28 केस दर्ज हैं। वह एक बार जिला बदर भी रह चुका है। बाकी के तीनों आरोपियों की पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। सलमान गैरेज पर काम करता है। शाकिर कुछ नहीं करता। पुलिस को किसी साजिश की आशंका है।
आरोपी शाकिर और सलमान दोनों मेवातीपुरा जेल रोड गली के रहने वाले हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया। शुक्रवार को दोनों के मकान के आगे के 10-10 फीट के हिस्से तोड़ दिए गए। दोनों के घर की दीवार एक है। शाकिर के घर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि जावरा में जागनाथ मंदिर परिसर में गोवंश का कटा सिर मिलने के बाद बवाल हो गया था। घटना से आक्रोशित हिंदू संगठन के लोगों ने शहर बंद करा दिया। साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर फोरलेन हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान शहर में एक जगह पर गुस्साई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। इधर, घटना के बाद शुक्रवार शाम को मंदिर का शुद्धिकरण किया गया।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मंदिर में गोवंश का सिर फेंकने का मामला, आरोपियों का जुलूस निकाला, रतलाम पुलिस का एक्शन, जागनाथ महादेव मंदिर का मामला, रतलाम न्यूज