युवक ने कलेक्टर से मांगी धर्मांतरण की अनुमति, जानें क्यों उठाया यह कदम

मध्य प्रदेश के छतरपुर में दबंगों से परेशान युवक ने धर्म परिवर्तन के लिए जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन दिया है। युवक ने हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम या अन्य किसी और धर्म को अपनाने की बात कही है। जानें पूरा मामला

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Chhatarpur youth asked collector for permission to convert
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. बाबा बागेश्वर के गढ़ छतरपुर में एक युवक ने धर्मांतरण की अनुमति मांगी है। युवक ने दबंगों से परेशान युवक ने धर्म परिवर्तन के लिए जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन दिया है। युवक ने हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम या अन्य किसी और धर्म को अपनाने की बात कही है। शिकायत सुनकर कलेक्टर ने मामले में गंभीरता दिखाई है। पूरा मामला दबंगों द्वारा युवक के मकान पर कब्जा करने का है। दबंग पड़ोसियों से परेशान युवक शिकायत लेकर 20 दिन से भटक रहा है।

जानें पूरा मामला

दरअसल, पीतांबरा मंदिर वार्ड नं. 19 निवासी मुकेश यादव मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचा था। मुकेश ने 100 रूपए के स्टांप पेपर से आवेदन करते हुए कलेक्टर को धर्म परिवर्तन की मांग की है। युवक ने आवेदन में बताया कि वह अब हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम या अन्य धर्म को अपनाना चाहता है। क्योंकि वह दबंग पड़ोसियों से परेशान है। पड़ोसियों ने उसके मकान पर कब्जा किया है, घर का सामान भी चोरी कर लिया है। मामले में पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

mp quiz 68 ka mp

क्विज के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...

पड़ोसियों पर प्रताड़ित करने का आरोप

मुकेश यादव ने अपने पड़ोसियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले कल्लू यादव, रमेश यादव, भज्जू यादव, मोनू साहू उसे और उसके परिवार को बेवजह परेशान कर रहे हैं। दबंग पड़ोसी उससे गाली-गलौच करते हैं। उन लोगों ने मारपीट की धमकी दी हैं।

तुम ईसाई बन जाओ तुम्हारे पापा ठीक हो जाएंगे, जानें क्या है पूरा मामला

पड़ोसियों ने चोरी कर लिया घर का सामान

पेशे से ड्राइवर मुकेश ने बताया कि उसने पीतांबरा मंदिर के पास मकान खरीदा था। पानी की पाइपलाइन डालने को लेकर पड़ोस के लोगों के साथ विवाद हो गया। मामले में सिविल लाइन थाने में 10 अक्टूबर को शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की। इसके बाद इन पड़ोसियों ने उसके घर का सामान चोरी कर लिया। इसके बाद दूसरी बार 23 अक्टूबर को सिविल लाइन थाने में आवेदन देकर शिकायत की, इस पर थाना प्रभारी ने कार्रवाई नहीं की और राजस्व का मामला होने की बात कहते हुए एसडीएम से शिकायत की सलाह दे डाली। दबंग पड़ोसियों की गाली गलौज करने और धमकी देने का वीडियो भी सामने आया है।

धर्म बदलकर ईसाई बना , मौत हुई तो दफनाने आए लोगों को हिंदुओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

धर्म परिवर्तन के लिए दिया कलेक्टर को आवेदन

बताया जा रहा है मुकेश 20 दिन से न्याय के लिए भटक रहा है। कलेक्टर को आवेदन देते हुए मुकेश ने कहा कि उसकी समस्या का समाधान किया जाए, ऐसा नहीं हुआ तो उसे धर्म परिवर्तन की इजाजत दी जाए। ताकि वह अपने परिवार से अलग हो सके, धर्म बदलने के बाद वह पड़ोसियों के खिलाफ कोई कदम उठाता है, तो उसके परिवार की कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगी।

कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

फिलहाल कलेक्टर ने युवक की समस्या पर गंभीरता दिखाई है। कलेक्टर ने मामले में जांच के निर्देश दिए। मामले में पुलिस ने भी एक्शन लिया है। पुलिस ने मकान के 2 कमरों में से एक का ताला खुलवाया है। लेकिन मुकेश ने अभी वहां जाने से इनकार किया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज Chhatarpur News छतरपुर न्यूज मध्य प्रदेश धर्म परिवर्तन धर्मांतरण का मामला दबंगई छतरपुर न्यूज हिंदी छतरपुर कलेक्टर बाबा बागेश्वर छतरपुर कलेक्टर की जनसुनवाई छतरपुर पुलिस