सीएम मोहन यादव गृहमंत्री शाह के साथ राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में होंगे शामिल, जानें पूरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 अप्रैल को भोपाल और दिल्ली में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ सहकार सम्मेलन में शामिल होंगे और रात में दिल्ली में रात्रि विश्राम करेंगे।

author-image
Rohit Sahu
New Update
MP NEWS cm mohan yadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार, 13 अप्रैल 2025 को कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दिन की शुरुआत जैन सम्मेलन के शपथ विधि समारोह से होगी। दोपहर में भोपाल में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात और सम्मेलन, तथा शाम को दिल्ली में सांस्कृतिक आयोजन व ट्रेन शुभारंभ के साथ होगी। शाम को दिल्ली में नाट्य प्रस्तुति व रेलवे परियोजना शुभारंभ के साथ दिन समाप्त होगा।

केंद्रीय गृहमंत्री के साथ कार्यक्रम में होंगे शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल के स्टेट हैंगर पहुंचेंगे, जहां से वे मुख्यमंत्री निवास जाएंगे। वहां वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ भोजन करेंगे। इसके बाद, वे रविंद्र भवन में राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में भाग लेंगे और सम्मेलन के बाद भोपाल से प्रस्थान करेंगे।

सीएम का आज का शेड्यूल

  • सुबह 11:00 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीएम डॉ. मोहन यादव जैन समुदाय के शपथ समारोह में ऑनलाइन शामिल होंगे।
  • दोपहर 12:55 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भोपाल आगमन होगा, सीएम भोपाल एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे।
  • दोपहर 01:00 से 01:50 तक मुख्यमंत्री निवास में लंच बैठक होगी।अमित शाह और डॉ. मोहन यादव के बीच सहकारिता और राज्य के अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।
  • दोपहर 01:55 से 02:55 तक  रवीन्द्र भवन में राज्य स्तरीय सहकारिता सम्मेलन में अमित शाह और सीएम की मौजूदगी रहेगी। इस कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना, किसानों की आय में वृद्धि, सहकारी समितियों की मजबूती रहेगा।
  • दोपहर 03:35 बजे भोपाल स्टेट हैंगर से सीएम और गृहमंत्री शाह दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
  • शाम 06:30 से रात 09:30 बजे तक दिल्ली के लाल किले पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्राट विक्रमादित्य पर आधारित नाटक सीएम मोहन यादव देखेंगे।
  • केंद्रीय मंत्री 9:30 बजे एमपी भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री के साथ सीएम मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: अमित शाह के कार्यक्रम में जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलटी, 2 की मौत

यह भी पढ़ें: लाल किले पर सम्राट विक्रमादित्य की गाथा का मंचन, सीएम बोले- उनका शासन हमारे लिए प्रेरणा

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दौरा सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम अमित शाह भोपाल के दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह भोपाल में MP News Ravindra Bhawan
Advertisment