आज रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे सीएम मोहन, साथ ही स्पेसटेक नीति करेंगे लॉन्च

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर में AI इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस 2026 और स्पेसटेक नीति लॉन्च करेंगे। इससे मध्य प्रदेश में हाई-टेक सरकारी काम बिना किसी रुकावट के हो सकेंगे।

author-image
Kaushiki
New Update
cm mohan yaadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News in short

  • सरकारी कामकाज में AI का इस्तेमाल बढ़ेगा ताकि आम जनता के काम बिना रुकावट और सुपरफास्ट हो सकें।

  • एमपी में अब खुद के सैटेलाइट बनेंगे, जिससे खेती और आपदा प्रबंधन में सटीक मदद मिलेगी।

  • इनोवेशन एक्सपो और हैकाथॉन के जरिए प्रदेश के युवाओं को कोडिंग और स्टार्टअप की दुनिया में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

  • सीएम मोहन यादव प्रदेश को हाई-टेक बनाने का पूरा रोडमैप और भविष्य का डिजिटल प्लान पेश करेंगे।

  • इस बार की थीम AI-एनेबल्ड गवर्नेंस फॉर एन एम्पावर्ड इंडिया रखी गई है।

News in detail

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज ( 15 जनवरी) इंदौर दौरे पर रहेंगे। वे इंदौर में आयोजित रीजनल एआई इम्पैक्ट कांफ्रेंस-2026 में शामिल होंगे। 

सीएम यहां फ्यूचर डिजिटल प्लान का रोडमैप पेश करेंगे। साथ ही वे दिखाएंगे कि कैसे AI आम आदमी के रोजमर्रा के कामों को आसान बनाएगा। इस मौके पर वे युवाओं के लिए नई उम्मीदें लेकर आ रहे हैं। आइए जानें उनका पूरा शेड्यूल...

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

आज का दिन मध्यप्रदेश के लिए बहुत बड़ा है। सीएम मोहन यादव 'AI इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस -2026' में शामिल होकर प्रदेश को भविष्य की टेक्नोलॉजी से जोड़ रहे हैं। इस मिशन का मकसद सरकारी कामों में AI का इस्तेमाल बढ़ाना है। ऐसा इसलिए ताकि जनता के काम बिना रुकावट और तेजी से हों।

इन सब में सबसे खास बात है नई स्पेसटेक नीति-2026 की लॉन्चिंग। अब एमपी में खुद के सैटेलाइट बनेंगे। इस साल की थीम रखी गई है— ‘एआई-एनेबल्ड गवर्नेंस फॉर एन एम्पावर्ड इंडिया’। इससे खेती और डिजास्टर मैनेजमेंट में सटीक मदद मिलेगी।

मध्यप्रदेश इनोवेशन एक्सपो का उद्घाटन

इस कॉन्फ्रेंस में सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) मध्यप्रदेश इनोवेशन एक्सपो का भी उद्घाटन करेंगे। ये एक्सपो नई सोच रखने वाले युवाओं और स्टार्टअप्स के लिए मददगार साबित होगा।

इसके अलावा (सीएम मोहन यादव दौरा), स्टार्टअप शोकेस और हैकाथॉन एरिना जैसी प्रतियोगिताएं युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देंगी। हैकाथॉन में युवा कोडिंग और एआई के जरिए रियल प्रॉब्लम्स का समाधान निकालेंगे। 

ये खबर भी पढ़ें...

MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

बाबा महाकाल ने धारण किया भगवान विष्णु का रूप, मस्तक पर विराजे सूर्यदेव

एमपी का सबसे बड़ा कास्ट सर्टिफिकेट फ्रॉड : 26 साल पुरानी हेराफेरी ने रोक दी IPS बनने की राह

हिजाब वाली पीएम पर एमपी में सियासत, ओवैसी के बयान पर आईएएस नियाज खान का समर्थन

CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव AI सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम सीएम मोहन यादव दौरा
Advertisment