/sootr/media/media_files/2025/10/31/mp-cm-mohan-yadav-schedule-today-bihar-election-campaign-2025-10-31-08-21-43.jpg)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज, 31 अक्टूबर को बिहार दौरे पर रहेंगे। इससे पहले उन्होंने राजधानी भोपाल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के कार्यक्रमों में भाग लिया।
सीएम शौर्य स्मारक (Shaurya Smarak) में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का हिस्सा लेने पहुंचे हैं। आइए जानते हैं सीएम मोहन यादव का आज का पूरा शेड्यूल...
भोपाल में रन फॉर यूनिटी, सीएम करेंगे फ्लैग ऑफ
भोपाल में आज रन फॉर यूनिटी (Run for Unity) का आयोजन किया जा रहा है। यह दौड़ सुबह शौर्य स्मारक से लाल परेड ग्राउंड तक हो होगी। इसमें 2500 से अधिक धावक शामिल होंगे।
इनमें पुलिस, सीआईएसएफ (CISF), विशेष सशस्त्र बल (SAF) और पीटीसी (PTC) के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव इस मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। शहर में ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 7:30 बजे से डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था लागू की है।
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस : 1 नवंबर को सीएम मोहन यादव देंगे पर्यटन को नई उड़ान
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) का आज का दिन बेहद व्यस्त रहेगा। सुबह 9:30 बजे वे भाजपा प्रदेश कार्यालय में एकता परेड कार्यक्रम को सुनेंगे। इसके बाद वे 11:20 बजे देवास जिले के कन्नौद के लिए रवाना होंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दोपहर 12:45 बजे भोपाल लौटेंगे।
दोपहर बाद बिहार के लिए होंगे रवाना
भोपाल से दोपहर 12:55 बजे वे बिहार के लिए उड़ान भरेंगे। बिहार में उनका दौरा चुनावी रणनीति के तहत तय किया गया है। दोपहर 3:00 बजे वे पटना जिले के मनेर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद शाम 5:00 बजे दीघा विधानसभा क्षेत्र में दूसरी जनसभा करेंगे। दोनों सभाओं में वे पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...MP News: छात्रों के लिए स्कॉलरशिप, CM मोहन यादव ने 52 लाख छात्रों को दिया 300 करोड़ का तोहफा
रात में लौटेंगे भोपाल
बिहार में चुनावी दौरा पूरा करने के बाद सीएम मोहन यादव रात 9:15 बजे पटना से वापस भोपाल लौट आएंगे।
कब होगा बिहार विधानसभा चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का पहले ही ऐलान हो चुका है। चुनाव 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। इस बार, बिहार की राजनीति में एनडीए और महागठबंधन के अलावा, प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी भी एक तीसरी ताकत के रूप में उभरकर सामने आई है। यह चुनावी मुकाबला खासा रोचक होगा, जहां प्रमुख पार्टियों के बीच तगड़ा संघर्ष देखने को मिलेगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us