आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे सीएम मोहन यादव, नए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को देंगे ज्वाइनिंग लेटर

मुख्यमंत्री मोहन यादव आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम बीजेपी विधायक दल की बैठक करेंगे। इसके बाद, नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ज्वाइनिंग लेटर देंगे। आइए जानते हैं सीएम मोहन यादव का आज का पूरा शेड्यूल...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-cm-mohan-yadav-today-schedule-bjp-meeting-anganwadi-workers-joining-letters
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL.मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (5 दिसंबर) कई अहम कार्यक्रमों में व्यस्त रहने वाले हैं। वे आज सीएम हाउस में बीजेपी विधायक दल की बैठक करेंगे। इसके बाद सीएम नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ज्वाइनिंग लेटर भी देंगे। आइए जानते हैं सीएम मोहन यादव का आज का पूरा शेड्यूल...

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

बीजेपी विधायक दल की बैठक

आज सुबह 9 बजे, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक सीएम हाउस में आयोजित की जाएगी। इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

इस बैठक में विधानसभा के आगामी सत्र समेत पार्टी के कार्यों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। विशेष रूप से सरकार के 2 साल पूरे होने के बाद की कार्य योजना पर भी बात की जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए...कर लो तैयारी, सीएम मोहन यादव ने दे दी 1400 नौकरियों को मंजूरी

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ज्वाइनिंग लेटर

बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 11:30 बजे विधानसभा भवन जाएंगे। यहां आयोजित एक कार्यक्रम में नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ज्वाइनिंग लेटर (Joining Letter) देंगे।

इस अवसर पर सीएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के योगदान को सराहेंगे। इसके साथ ही, उनके कामकाजी जीवन की शुरुआत में उन्हें शुभकामनाएं देंगे।

ये खबर भी पढ़िए...लाड़ली बहना योजना में धांधली! आवेदन बंद होने के बावजूद जुड़ीं 42 हजार महिलाएं

एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...

mp goverment two year

ये खबर भी पढ़िए...MP News: एमपी की वंदना ठाकुर ने वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग में जीता गोल्ड, सीएम मोहन यादव ने दी बधाई

कृषि विभाग की करेंगे समीक्षा

सीएम (CM Mohan Yadav) का अगला कार्यक्रम 10:55 बजे विधानसभा में होने वाली कार्यवाही में भाग लेना होगा। यहां वे शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे वे कृषि वर्ष 2025 के संबंध में एक अहम बैठक आयोजित करेंगे। इस बैठक में कृषि विभाग की समीक्षा भी की जाएगी, ताकि अगले वर्ष के लिए कृषि क्षेत्र में नीतियां और योजनाएं तय की जा सकें।

5 प्वाइंट में समझें सीएम का पूरा कार्यक्रम

  • सीएम मोहन यादव आज सुबह 9 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे।

  • 11:30 बजे, सीएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ज्वाइनिंग लेटर (Joining Letter) देंगे।

  • 10:55 बजे, विधानसभा में शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में शामिल होंगे।

  • दोपहर 1 बजे, कृषि वर्ष 2025 के संदर्भ में अहम बैठक करेंगे।

  • शाम 5 बजे, राष्ट्रीय बालरंग 2025 के समापन समारोह में शामिल होंगे।

ये खबर भी पढ़िए...एमपी में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों में होगा बदलाव! सीएम मोहन यादव के फैसले का इंतजार

राष्ट्रीय बालरंग 2025 का समापन

आज शाम 5 बजे, सीएम मोहन यादव इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय (Indira Gandhi National Museum) पहुंचेंगे। यहां वे राष्ट्रीय बालरंग 2025 के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

MP News मध्यप्रदेश CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव बीजेपी विधायक दल की बैठक शीतकालीन सत्र कृषि विभाग बीजेपी विधायक दल आंगनबाड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय
Advertisment