/sootr/media/media_files/2025/10/09/cm-mohan-yadav-today-schedule-nagpur-2025-10-09-09-29-32.jpg)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज, 9 अक्टूबर को महाराष्ट्र दौरा रहेगा। इस दौरान वे नागपुर में अस्पताल में भर्ती उन बच्चों के स्वास्थ्य का हाल जानेंगे, जो हाल ही में कफ सिरप (Cough Syrup) के सेवन से बीमार हुए हैं। वे अस्पताल पहुंचकर बच्चों के परिजनों से मिलेंगे और उनकी परेशानियों को समझेंगे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक करेंगे। आइए जानते हैं इन दोनों नेताओं के आज के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से...
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
बच्चों की हालत का जायजा लेंगे सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सुबह 11:30 बजे भोपाल से नागपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 12:30 बजे तक अस्पताल पहुंच जाएंगे। यहां वे अस्पताल में भर्ती बच्चों का हाल-चाल लेंगे और उनके परिवारों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान नागपुर के चिकित्सक टीम द्वारा बच्चों की लगातार निगरानी की जा रही है। राज्य सरकार बच्चों के इलाज का पूरा खर्च उठा रही है।
इंटरएक्टिव सेशन में निवेशकों से करेंगे संवाद
नागपुर दौरे के बाद सीएम मोहन यादव दोपहर 1:45 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां वे रिन्यूएबल एनर्जी इक्विपमेंट, व्हाइट गुड्स मैन्युफैक्चरिंग समिट के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस समिट का मुख्य उद्देश्य ग्रीन एनर्जी (Green Energy) को बढ़ावा देना है। साथ ही, सीएम इस समिट में निवेशकों से संवाद करेंगे। इसमें रिन्यूएबल एनर्जी उपकरण निर्माण और अन्य विभिन्न सेक्टरों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। इस समिट में मैक्सिको, सिंगापुर, कनाडा और इटली के काउंसिल जनरल भी शिरकत करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आज का कार्यक्रम
वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक अहम बैठक लेंगे। इस बैठक में कफ सिरप से बच्चों की मौत पर चर्चा होगी। साथ ही, पार्टी के अगले कदम पर विचार किया जाएगा।
भोपाल में शाम 6 बजे रोशनपुरा चौराहे से कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इसमें एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कई प्रमुख कांग्रेसी नेता भी शामिल होंगे। यह मार्च ब्लॉक और जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जो कि कफ सिरप से बच्चों की मौत के खिलाफ विरोध प्रकट करने के उद्देश्य से निकाला जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...
MP News: राहुल गांधी का छिंदवाड़ा दौरा अभी तय नहीं : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी