कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा को धमकी, छिंदवाड़ा से लौटते समय अज्ञात कॉलर ने की गाली-गलौज

मध्यप्रदेश के सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा को मोबाइल पर अज्ञात शख्स ने धमकियां दी। अज्ञात कॉलर ने मोबाइल पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। विधायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। साइबर सेल कॉलर की पहचान करने में जुटी है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
thrat to congress mla

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

REWA. रीवा की सेमरिया सीट से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा को किसी अनजान आदमी ने फोन पर गंदी-गंदी गालियां दीं। कॉलर ने उन्हें मारपीट की धमकी भी दी। यह घटना 5 अक्टूबर की है, जब विधायक छिंदवाड़ा से रीवा वापस आ रहे थे। इस मामले ने मध्यप्रदेश की कानून-व्यवस्था और नेताओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

5 अक्टूबर को कॉल करने वाले आरोपी ने अपना नाम संजय त्रिपाठी बताया था। उसने रीवा के एक स्थानीय मंत्री व प्रशासनिक अधिकारियों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। विधायक ने इस मामले की शिकायत चोरहटा थाने में की है। पुलिस ने मामला शून्य पर दर्ज कर उसे छिंदवाड़ा के बटकाखा थाने को ट्रांसफर कर दिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

यह खबरें भी पढ़ें...

MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, डीएसपी में 13 महिलाएं, पन्ना के अजीत मिश्रा टॉपर

एमपी में पेपर स्टाम्प का काम तमाम! जानें कैसे ई-स्टाम्प से होगी 30 करोड़ की बचत

पुलिस आरोपी के पहचान में जुटी

चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि यह घटना छिंदवाड़ा जिले में घटित हुई थी, इसलिए जांच वहीं की जाएगी। साइबर सेल आरोपी के नंबर से पहचान करने के लिए कॉल रिकॉर्ड, डिवाइस आईडी और लोकेशन ट्रैक कर रही है। पुलिस ने बताया कि मोबाइल नंबर किसी सतीश उर्मलिया के नाम पर रजिस्टर्ड है।

कांग्रेस विधायक को धमकी के मामले को ऐसे समझें

धमकी देने वाली घटना: 5 अक्टूबर को कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा को एक अनजान आदमी ने गंदी गालियां दीं और मारपीट की धमकी दी, जब वे छिंदवाड़ा से रीवा लौट रहे थे।

पुलिस कार्यवाही: विधायक ने चोरहटा थाने में शिकायत दर्ज करवाई, और मामला छिंदवाड़ा के बटकाखा थाने को ट्रांसफर कर दिया। पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

आरोपी की पहचान: आरोपी ने अपना नाम संजय त्रिपाठी बताया और उसका मोबाइल नंबर सतीश उर्मलिया के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस साइबर सेल से कॉल रिकॉर्ड और लोकेशन ट्रैक कर आरोपी की पहचान कर रही है।

विधायक की प्रतिक्रिया: विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि जनप्रतिनिधि के खिलाफ इस प्रकार की गालियाँ और धमकियाँ बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं और सख्त कार्रवाई की मांग की।

सड़क निर्माण विवाद: विधायक ने संकेत दिया कि धमकी सड़क निर्माण कार्य को लेकर किसी विवाद या रंजिश से जुड़ी हो सकती है, और पुलिस इस पहलू की जांच कर रही है।

विधायक ने की सख्त कार्रवाई की मांग

विधायक अभय मिश्रा ने इस मामले में कहा कि एक जनप्रतिनिधि का इस तरह अपमान और धमकी देना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। विधायक ने कहा कि कार्रवाई ऐसी होना चाहिए जो उदाहरण बने। भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी जनप्रतिनिधि की गरिमा को ठेस पहुंचाने की हिम्मत न कर सके। 

यह खबरें भी पढ़ें...

एमपी में नशेड़ी एएसआई ने बाइक सवारों को रौंदा, शिक्षक की मौत, पत्नी-बच्चों सहित कई घायल

राहुल गांधी का पचमढ़ी मिशन: कांग्रेस जिलाध्यक्षों को देंगे चुनाव जीत का मंत्र, एमपी बना सियासत का केंद्र

रोड कंस्ट्रक्शन से जुड़ा हो सकता है मामला

विधायक अभय मिश्रा ने बताया कि उनकी कंपनी को छिंदवाड़ा में सड़क बनाने (रोड कंस्ट्रक्शन) का काम मिला हुआ है। यह हो सकता है कि यह धमकी उसी निर्माण कार्य में किसी विवाद या रंजिश के कारण दी गई हो।
फिलहाल, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस धमकी का संबंध निर्माण कार्य से है। यह कोई निजी या राजनीतिक दुश्मनी का मामला है। आरोपी संजय त्रिपाठी की पहचान होने के बाद ही धमकी देने के असली कारण पता चल पाएगा।

साइबर सेल छिंदवाड़ा कांग्रेस विधायक को धमकी विधायक अभय मिश्रा कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा
Advertisment