MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, डीएसपी में 13 महिलाएं, पन्ना के अजीत मिश्रा टॉपर

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 2023 राज्य सेवा परीक्षा के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए हैं। 229 पदों में से 13 महिलाओं ने पुलिस विभाग में सफलता पाई है। टॉप 10 में 3 महिलाएं शामिल हैं। हालांकि टॉप 5 में सभी पुरुष उम्मीदवार हैं।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
mppsc-rajya-seva-exam-2023-final-result

Photograph: (the Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने आखिरकार एमपी हाईकोर्ट का फैसला आने के 35 घंटे के भीतर राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 में 229 पदों के लिए हुई थी। इसमें आश्चर्यजनक रूप से नारी शक्ति ने पुलिस विभाग में सक्रियता दिखाई। 

इसमें कुल 19 पदों से में केवल 6 पद महिलाओं के लिए आरक्षित थे, लेकिन उन्होंने योग्यता के बल पर 13 पदों पर चयन पाया। उधर टॉप 10 में 3 महिलाएं रही। हालांकि टॉप 5 सभी पुरूष उम्मीदवार रहे।  इसके इंटरव्यू सात जुलाई से सात अगस्त 2025 तक हुए थे।

पन्ना के अजीत मिश्रा बने टॉपर

पन्ना के अजीत मिश्रा ने पीएससी 2023 में टॉप किया है। उनके पिता किसान हैं और मां हाउसवाइफ हैं। वह साल 2022 में पहले नायब तहसीलदार चयनित होकर अभी मैहर में पदस्थ हैं। साल 2024 में वह असिस्टेंट डायरेक्टर फायनेंस के पद पर चयनित हुए थे। उन्होंने द सूत्र को बताया कि यह उनका चौथा प्रयास था। वह इंदौर होलकर कॉलेज से बीएससी हैं। लगातार वह जुटे रहे और प्रयास था कि उच्च पद को प्राप्त कर सकूं तो वह आज उनका और माता-पिता का सपना पूरा हो गया।

डीएसपी के बाद अब डिप्टी कलेक्टर बने जैन

वहीं दमोह के अभिषेक जैन इस बार डिप्टी कलेक्टर बने हैं और चौथे पायदान पर रहे हैं। वह इसके पहले 2024 में डीएसपी पर चयनित हुए थे, हालांकि अभी 2024 वालों की ज्वाइनिंग नहीं हुए और इसके पहले ही वह डिप्टी कलेक्टर हो गए हैं। वहीं सागर के यशपाल स्वर्णकार टॉप थ्री रेंक पर रहे हैं। वह अभी आडिट सेवा में है। साल 2021 में वह इसमें चयनित हुए थे, फिर वह 2022 में जीएसटी इंस्पैक्टर पर चयनित हुए। यह उनका तीसरा चयन है।

चयनित डिप्टी कलेक्टर

नामलिंग (Gender)श्रेणी (Category)चयनित श्रेणी
अजीत कुमार मिश्रापुरुषअनारक्षितEWS
भुवनेश चौहानपुरुषअनारक्षितOBC
यशपाल स्वर्णकारपुरुषअनारक्षितOBC
अभिषेक जैनपुरुषअनारक्षितअनारक्षित
अनुराग गुर्जरपुरुषOBCOBC
प्रिया अग्रवालमहिलाअनारक्षितEWS
अर्पिता राईमहिलाअनारक्षितअनारक्षित
सूरज सिंहपुरुषOBCOBC
कल्पेश सिंह सिंघईपुरुषEWSEWS
अदिति जैनमहिलाEWSEWS
अंकितपुरुषSCSC
मोना डांगीमहिलाOBCOBC
आरुषि गुप्तामहिलाअनारक्षितअनारक्षित
नरेंद्र सिंह मेवाड़ापुरुषOBCOBC
अक्षंशि श्रीवास्तवपुरुषEWSEWS
पंकज परमारपुरुषSCSC
सिद्धार्थ मेहतापुरुषअनारक्षित (हैंडिकैप्ड)अनारक्षित
अरुण मालवीयपुरुषSCSC
रानी आहिरवारमहिलाSCSC
रश्मि कुशरेमहिलाSTST
सीमा बडोलेमहिलाSTST
कृष्णपाल बघेलपुरुषSTST
शीतल ठाकुरमहिलाSTST
सोनाली डावर(लिंग उल्लेख नहीं) (श्रेणी नहीं दी गई) 

टॉपर अजीत मिश्रा को 966 अंक मिले

  1. परीक्षा में टॉपर ईडबल्यूएस कैटेगरी के अजीत मिश्रा रहे। इन्हें कुल 1575 में से 966 अंक मिले। इन्हें लिखित परीक्षा में 1400 में सबसे ज्यादा 821 अंक हासिल हुए और इंटरव्यू में 175 अंक में से 145 अंक हासिल हुए।
  2. इसके बाद दूसरे नंबर पर भुवनेश चौहान को 941.75 अंक
  3. तीसरे नंबर पर यशपाल स्वर्णकार को 909.25 अंक
  4. चौथे नंबर पर अभिषेक जैन को 889.25 अंक
  5. पांचवे पायदान पर अनुराग गुर्जर को 888.25 अंक
  6. छठे पायदान पर प्रिया अग्रवाल को 885 अंक
  7. सातवें पायदान पर अर्पिता राय को 869.50 अंक
  8. आठवें पायदान पर सूरज सिंह को 862.50 अंक
  9. नौवें पायदान पर कल्पेश  सिंह को 862 अंक
  10. दसवें पायदान पर अदिति जैन को 861.75 अंक हासिल हुए। 

(लिखित परीक्षा 1400 अंक की और इंटरव्यू 175 अंक का होता है, कुल अंक 1575 होते हैं)

इस तरह हुई थी परीक्षा

एमपीपीएससी 2023की प्री परीक्षा दिसंबर 2023 में हुई थी और फिर बहुत कम समय देकर मेंस 11 से 16 मार्च 2024 में हुई थी। लेकिन इसके बाद इसमें प्री के दो सवालों का पेंच फंसा। इसके बाद उम्मीदवारों के हक में फैसला आया और इस पर मई 2024 में आयोग ने रिट अपील दायर की और स्टे लिया। 

आखिरकार जुलाई 2025 में जबलपुर हाईकोर्ट में फाइनल सुनवाई हुई और एक सितंबर को ऑर्डर रिजर्व रखा गया। इस पर अंतिम फैसला द सूत्र की पहल के बाद 7 नवंबर को आया। इसके बाद आयोग ने यह रिजल्ट 8 नवंबर को रात साढ़े सात बजे जारी कर दिया।

खबर अपडेट हो रही है... 

MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए आई खुशखबरी, मिलेंगे नए अधिकारी

एमपीपीएससी ने राज्यपाल को सौंपा प्रतिवेदन, बताया 5581 पदों की भर्ती के विज्ञापन दिए

जबलपुर हाईकोर्ट एमपी हाईकोर्ट MPPSC एमपीपीएससी एमपीपीएससी 2023 पुलिस विभाग MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023
Advertisment