एमपीपीएससी ने राज्यपाल को सौंपा प्रतिवेदन, बताया 5581 पदों की भर्ती के विज्ञापन दिए

MPPSC ने राज्यपाल को 68वां वार्षिक प्रतिवेदन सौंपा है। वर्ष 2024‑25 में आयोग ने 5581 पदों के लिए 71 विज्ञापन जारी किए। चयनित 1 479 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हेतु शासन को अनुशंसा भेजी गई।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
mppsc‑annual‑report‑5581-vacancies-2024-25
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) के अध्यक्ष, सदस्यों व अन्य पदाधिकारियों ने आज (5 नवंबर) राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान उन्हें 68वां वार्षिक प्रतिवेदन सौंपा है।

इसमें साल 2024-25 के दौरान आयोग के जरिए किए गए कार्यों की जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया कि साल भर में 1479 अभ्यर्थियों का चयन कर उनकी नियुक्ति की अनुशंसा शासन स्तर पर भेजी गई है।

इन्होंने की राज्यपाल से मुलाकात

राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के अध्यक्ष डॉ. राजेशलाल मेहरा, सदस्य डॉ. नरेन्द्र कोष्ठी, सचिव राखी सहाय और परीक्षा नियंत्रक डॉ. वी. के. गुप्ता ने राजभवन में सौजन्य भेंट की।

ये खबर भी पढ़िए...MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए आई खुशखबरी, मिलेंगे नए अधिकारी

आयोग ने सालभर में यह किया

  • राज्यपाल पटेल को आयोग के अध्यक्ष डॉ. मेहरा ने बताया कि आयोग ने वर्ष 2024-25 में राज्य शासन के विभिन्न विभागों के लिए 5 हजार 581 पदों हेतु 71 विज्ञापन जारी किए।
  • आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा 2023, 2024 और 2025 की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का आयोजन किया।
  • आयोग के जरिए द्विस्तरीय परीक्षाओं और राज्य पात्रता परीक्षा का आयोजन भी किया गया।
  • लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2024-25 में विभिन्न विभागों के पदों के लिए 6 हजार 260 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया। कुल 1 हजार 479 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन कर शासन को अनुशंसा भेजी गई।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: हाईकोर्ट ने MPPSC से सीलबंद लिफाफे में मांगा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का रिजल्ट

ऑनस्क्रीन मार्किंग का काम हो रहा है

एमपीपीएससी के अध्यक्ष डॉ. राजेशलाल मेहरा ने बताया कि आयोग के जरिए गुणवत्ता बढ़ाने पर काम किया जा रहा है। राज्य सेवा मुख्य परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को स्कैन कर ऑनस्क्रीन मार्किंग के माध्यम से मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है।

अभ्यर्थियों को आयोग की विभिन्न गतिविधियों की उपयोगी जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से नवाचार के क्रम में ई-न्यूज लेटर संवदिया का प्रकाशन किया गया है। विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के गोपनीय कार्य हेतु विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित करने के लिए विषय विशेषज्ञ पोर्टल प्रारंभ किया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...ओबीसी आरक्षणः सुप्रीम कोर्ट में MPPSC की 87-13% चयन नीति पर घमासान, 9 नवंबर को फिर होगी अहम सुनवाई

ये खबर भी पढ़िए...MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 के रिजल्ट के लिए द सूत्र ने की ऐसी पहल

MPPSC MP News मध्यप्रदेश राज्य वन सेवा परीक्षा राज्य सेवा परीक्षा एमपीपीएससी के अध्यक्ष डॉ. राजेशलाल मेहरा एमपीपीएससी राज्यपाल मंगूभाई पटेल पीएससी मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग
Advertisment