/sootr/media/media_files/2025/10/21/mppsc-state-service-exam-2023-2025-10-21-13-52-02.jpg)
INDORE.मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2023 के रिजल्ट घोषित होने की दिशा में जहां सरकार और आयोग शांत बैठे हैं, वहीं द सूत्र ने अब पहल की है। युवाओं के लिए द सूत्र ने प्रयास करते हुए जबलपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के संज्ञान में यह मामला लाया है।
द सूत्र ने यह किया
द सूत्र के जबलपुर संवाददाता नील तिवारी के जरिए इसमें चीफ जस्टिस के पास आवेदन दिया है। इस सुरक्षित आदेश पर संज्ञान लेने के लिए। दरअसल सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि कोई भी केस सुनकर तीन महीने से अधिक तक होल्ड नहीं किया जा सकता है। ऐसे केस को चीफ जस्टिस के पास भेजा जाता है।
हालांकि, इस केस को अभी रिजर्व हुए 50 दिन हुए हैं, लेकिन इसमें एक जस्टिस अतुल श्रीधरन का ट्रांसफर होने के कारण यह वैसे ही अटक गया है। ऐसे में अब इसका आदेश बिना चीफ जस्टिस के संज्ञान में आए संभव नहीं है। ऐसे में द सूत्र ने यह आवेदन लगवाया है।
इंटरव्यू के बाद से रुका हुआ है रिजल्ट
आयोग के जरिए 229 पदों के लिए यह परीक्षा मार्च 2024 में आयोजित की गई थी। इसके बाद, 7 जुलाई 2025 से इसके इंटरव्यू हुए थे। इंटरव्यू के बाद से ही रिजल्ट का मामला रुका हुआ है। आयोग की रिट अपील पर इसमें सुनवाई 1 सितंबर को पूरी हो गई थी।
इसके बाद से ही यह आदेश के लिए रुका हुआ है। जब तक आदेश जारी नहीं होता, तब तक रिजल्ट पर भी रोक है। ऐसे में आयोग के हाथ बंधे हुए हैं। इसी दौरान बेंच के एक जस्टिस का ट्रांसफर भी हो गया है।
जानें क्या है पूरा मामला
आयोग के जरिए ली गई इस परीक्षा के प्री के दो सवालों को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान मेन्स भी हो गई। बाद में रिट पिटीशन पर फैसला आयोग के खिलाफ आया था। इस पर आयोग मई 2024 में रिट अपील में गया और स्टे मिल गया था।
साथ ही अंतिम रिजल्ट पर रोक लग गई। इसके बाद सुनवाई चलती रही, जो 1 सितंबर 2025 को पूरी हो गई थी। इसके बाद आदेश रिजर्व पर है। इसके चलते MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 रिजल्ट पर भी रोक है।
ये खबर भी पढ़िए...
MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 के रिजल्ट की राह खुली, हाईकोर्ट ने दी मंजूरी, अब रिजल्ट कब
MP News: MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2025 मेंस के उम्मीदवारों के लिए निराश करने वाली खबर
MPPSC-ESB के 13 फीसदी पद अनहोल्ड होने से खुलेगा 10 हजार नियुक्तियों का रास्ता !