MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 के रिजल्ट की राह खुली, हाईकोर्ट ने दी मंजूरी, अब रिजल्ट कब

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 के रिजल्ट को लेकर राहत की खबर आई है। हाईकोर्ट ने रिजल्ट जारी करने की मंजूरी दे दी है। अब रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया दिवाली के बाद शुरू होगी, लिखित आदेश आने के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
assistant professor 2024 result

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम रिजल्ट कानूनी वाद के कारण अटका है। राज्य सेवा परीक्षा 2025 की मेंस भी हाईकोर्ट की मंजूरी के लिए रुकी है। असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 के रिजल्ट भी हाईकोर्ट में लगे करीब 10 केस के कारण अटके हुए हैं, लेकिन अब कम से कम असिस्टेंट प्रोफेसर रिजल्ट को लेकर बड़ी राहत वाली खबर आई है। 

हाईकोर्ट ने दी मंजूरी

MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के रिजल्ट ( mppsc assistant professor result ) को लेकर हाईकोर्ट जबलपुर में चीफ जस्टिस की बैंच ने इसमें सुनवाई की। आयोग ने रिजल्ट जारी करने की मंजूरी मांगी हुई थी। यह मंजूरी अब मिल गई है। इसके बाद इस भर्ती के लिखित परीक्षा के रिजल्ट जारी होने की राह खुल गई है।

ये खबरें भी पढ़ें...

MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2025 मेंस के उम्मीदवारों के लिए निराश करने वाली खबर

राजेश मेहता के इंदौर बीसीएम अस्पताल ने फायदा उठाने के लिए बदली बैलेंस शीट, RBI बैंकिंग लोकपाल की टिप्पणी

फिर कब जारी होंगे रिजल्ट

इस परीक्षा के रिजल्ट के लिए अभी कुछ दिन का और इंतजार करना होगा। पहले आयोग हाईकोर्ट के लिखित फैसले का इंतजार कर रहा है, कि किन शर्तों के अधीन यह राहत दी गई है और क्या निर्देश माननीय हाईकोर्ट ने दिए हैं।

यह आदेश एक-दो दिन में ही अपलोड होने की संभावना है। इसके बाद आयोग की कोशिश है कि कुछ रिजल्ट तो अभी जारी कर दिए जाएं, लेकिन अधिकांश रिजल्ट जारी होने की प्रक्रिया अब दिवाली के बाद ही होगी। ओएसडी डॉ. रविंद्र पंचभाई ने कहा कि हाईकोर्ट के लिखित आदेश आने के बाद रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया की जाएगी। 

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर का गुंडा आशीष पाल गिरफ्तार, खौफ फैलाने के लिए लोगों के सिर पर करता था पेशाब

इंदौर में MPM होम्स का 700 करोड़ का रियल एस्टेट प्रोजेक्ट: सिया ने दिए जांच के आदेश, बिना मंजूरी काम कैसे शुरू?

कुल 1930 पदों के लिए दो चरणों में हुई परीक्षा

मध्य प्रदेश में 2024 में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया में कुल 26 विषय में 1930 पद हैं। साथ ही 187 खेल अधिकारी और 80 ग्रंथपाल के पद निकले थे। परीक्षा की तारीखें 1 जून और 27 जुलाई 2025 थीं। लिखित परीक्षा के बाद आयोग इंटरव्यू आयोजित करेगा।

MPPSC MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग हाईकोर्ट mppsc assistant professor result
Advertisment