/sootr/media/media_files/2025/10/05/mppsc-state-exam-2026-2025-mains-results-esb-group-4-2025-10-05-13-01-01.jpg)
INDORE.मध्यप्रदेश के युवा मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) और कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) के कुछ रिजल्ट्स और परीक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं। इसमें आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2025 की अटकी हुई मेंस, 2023 का अटका हुआ अंतिम रिजल्ट और ईएसबी के ग्रुप 4 के रिजल्ट की चिंता सर्वाधिक है।
राज्य सेवा परीक्षा 2026 कब आएगी
आयोग अगले साल 2026 का परीक्षा कैलेंडर आयोग नवंबर माह में जारी करने पर विचार कर रहा है। साथ ही राज्य सेवा परीक्षा 2026 का विज्ञापन दिसंबर अंत में ही जारी होगा, क्योंकि यह सबसे अहम परीक्षा है और इसमें पदों की डिमांड आने को लेकर आयोग अंतिम समय तक इंतजार करेगा। हालांकि 2026 की प्री परीक्षा वही फरवरी-मार्च में कराने की बात सामने आ रही है।
राज्य सेवा परीक्षा 2025 पर ये
इस परीक्षा की मेंस 9 जून को होनी थी, जो निरस्त हो गई। वजह है परीक्षा नियम 2015 को लेकर लगी याचिका क्रमांक 9253/2025 व 11444/2025, हालांकि इसमें जो मुद्दा उठाया गया है, वह सुप्रीम कोर्ट में पहले ही हल हो चुका है। लेकिन मेंस पर अप्रैल 2025 की सुनवाई में लगी रोक के चलते जब तक हाईकोर्ट से मंजूरी नहीं मिलती, यह परीक्षा नहीं हो सकती है। 21 जुलाई को हाईकोर्ट ने शेड्यूल मांगा था, लेकिन इसके बाद सुनवाई नहीं हुई। बीती सुनवाई में आयोग के अधिवक्ता ने भरसक कोशिश की कि शेड्यूल को मंजूरी मिल जाए, लेकिन हाईकोर्ट ने इसमें 9 अक्टूबर की तारीख लगा दी। हाईकोर्ट से हरी झंडी होते ही आयोग इसे 35-40 दिन में कराने की योजना पर काम कर रहा है। केवल हाईकोर्ट के आदेश का इंतजार है।
MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 रिजल्ट
आयोग द्वारा 229 पदों के लिए यह परीक्षा, इंटरव्यू सभी कर लिए गए हैं, लेकिन रिजल्ट पर रोक है। हालांकि रिजल्ट तैयार रखा गया है। वजह है प्री परीक्षा के दो सवालों पर रिट पिटीशन में आयोग के खिलाफ आया फैसला, इसके बाद आयोग अपील में गया और स्टे हो गया। इसमें सभी सुनवाई हो चुकी है। लेकिन 1 सितंबर से ही जबलपुर हाईकोर्ट बेंच से यह मामला आर्डर जारी होने के लिए रुका हुआ है।
समस्या यह है कि जब आर्डर रिजर्व होता है तो फिर कोई मेंशन और आवेदन भी नहीं लग सकता है। उधर इस बेंच के एक जस्टिस का ट्रांसफर आर्डर जल्द संभावित है। लेकिन 35 दिन से यह आर्डर रिजर्व रखा हुआ है। जब तक यह नहीं आता है, आयोग कुछ नहीं कर सकता है। कब आएगा यह कोई भी बताने की स्थिति में नहीं है, आयोग और याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ताओं को भी इसकी कोई जानकारी नहीं है।
असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 के रिजल्ट
असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 की भर्ती के रिजल्ट को लेकर भी मामला वहीं है, हाईकोर्ट के आर्डर के लिए। इसे लेकर करीब दस याचिकाएं लगी हुई हैं, जो आपस में लिंक कर दी गई हैं। इसमें जनवरी और अप्रैल में हुए आदेश में हाईकोर्ट से रिजल्ट ओपन पर रोक है, हालांकि आदेश में साफ नहीं है कि फाइनल रिजल्ट या लिखित रिजल्ट पर रोक है, लेकिन आयोग ने फिलहाल रिजल्ट होल्ड किया है। इसमें 13 अक्टूबर को सुनवाई लगी है, आयोग ने मेंशन लिया है और इसमें अपील की है कि रिजल्ट जारी करने की उन्हें छूट दी जाए, ताकि आगे इंटरव्यू की प्रक्रिया की जा सके।
ईएसबी ग्रुप 4 का रिजल्ट
इसका रिजल्ट ईएसबी सितंबर अंत तक देने की तैयारी में था, लेकिन कई कोशिशों के बाद भी एक विभाग से आने वाली शीट नहीं आ सकी, जिससे यह रुका रहा और फिर छुट्टियां लग गईं। लेकिन ईएसबी की पूरी कोशिश है कि वह इस सप्ताह में इसका रिजल्ट जारी कर दे। इसके लिए ईएसबी के उच्च स्तर के अधिकारी भी संबंधित विभागों से भारी नाराज हैं और उन्होंने यह बात भी संबंधितों को पहुंचा दी है कि इन लेटलतीफियों के कारण रिजल्ट रुकते हैं और ईएसबी तथा सरकार की छवि खराब होती है।
ये खबर भी पढ़िए...
MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2025 केस: आयोग के वकील मांगते रहे राहत, हाईकोर्ट ने 9 अक्टूबर लगाई
MP News: MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 के रिजल्ट के लिए सभी परेशान, हाईकोर्ट से आना है आदेश