/sootr/media/media_files/2025/03/02/GWFft6eewWJckgYrAdup.jpg)
मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी आगामी बजट सत्र के दौरान 12 मार्च को विधानसभा घेराव करने जा रही है। सदन के घेराव में प्रमुख मुद्दा प्रदेश में किसानों को 2700 रुपए समर्थन मूल्य दिलाने को लेकर होगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इस संबंध में नवनियुक्त किसान कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान और अन्य नेताओं के साथ बैठक की और रणनीति पर चर्चा की।
किसानों के साथ धोखा कर रही सरकार: जीतू पटवारी
पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने किसानों से 2700 रुपए समर्थन मूल्य और 300 रुपए बोनस देने का वादा किया था, लेकिन अब केवल 2600 रुपए ही देने की बात कही जा रही है। इसलिए कांग्रेस इस मुद्दे को विधानसभा सत्र में प्रमुखता से उठाएगी और विधानसभा का घेराव करेगी।
यह भी पढ़ें: जीतू पटवारी बोले- सबसे ज्यादा रेपिस्ट किस पार्टी में, सर्च करने पर गूगल BJP बताएगा
सौरभ शर्मा मामले को लेकर भी पूछेंगे सवाल
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि पार्टी इस सत्र में सौरभ शर्मा के परिवहन घोटाले का भी मुद्दा उठाएगी। सिंघार ने दावा किया कि पार्टी इसकी पूरी तैयारी कर चुकी है। इसके अलावा, किसान कांग्रेस के नए अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने पार्टी कार्यालय में अपनी पहली बैठक के दौरान कहा कि वे किसानों के हक और न्याय के लिए संघर्ष करेंगे।
यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने किसानों और युवाओं को दी खुशखबरी, मंच से कर दिया ये ऐलान
EOW में 250 करोड़ के भ्रष्टाचार का भी मुद्दा
उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि वे ईओडब्ल्यू में 250 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार मामले को उठाएंगे। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पहले ही सवाल उठाए थे। कटारे का कहना है कि इस मामले में केवल एक पटवारी पर कार्रवाई कर बड़े अफसरों को बचाया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें: मिर्ची बाबा ने दिग्विजय सिंह और कांग्रेस को बताया धर्म विरोधी, बोले- मेरा राजनीति से मोहभंग
अपने वादे भूली एमपी सरकार
कांग्रेस के नेताओं का यह कहना है कि भाजपा सरकार ने किसानों से किए वादे पूरे नहीं किए हैं। कांग्रेस पार्टी अब विधानसभा में जाकर इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएगी और विधानसभा का घेराव कर सरकार को जवाबदेह बनाएगी।
10 मार्च से शुरू हो रहा बजट सत्र
10 मार्च से विधानसभा सत्र की शुरुआत होने जा रही है, जो 24 मार्च तक चलेगा। 12 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सदन में बजट पेश करेंगे। इसी दिन कांग्रेस पार्टी किसानों के मुद्दे पर विधानसभा का घेराव कर प्रदर्शन करेगी। इस सत्र में किसानों के मुद्दे, सौरभ शर्मा मामले और यूनियन कार्बाइड कचरे को लेकर सदन में तगड़ी बहस होने की संभावना है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक