मिर्ची बाबा ने दिग्विजय सिंह और कांग्रेस को बताया धर्म विरोधी, बोले- मेरा राजनीति से मोहभंग

निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा ने मोह भंग होने के कारण राजनीति छोड़ने की घोषणा की है। साथ ही बाबा ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए धर्म विरोधी बताया है।

author-image
Vikram Jain
New Update
Gwalior Mirchi Baba targets Gwalior Mirchi Baba targets Digvijay Singh and Congress Singh and Congress

वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। मिर्ची बाबा ने कांग्रेस और दिग्विजय सिंह को धर्म विरोधी बताते हुए कहा कि जब मैं परेशानी में था, तब राजा साहब (दिग्विजय सिंह) ने उनका साथ नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने राजनीति से मोह भंग होने की बात भी कही। मिर्ची बाबा ने स्पष्ट रूप से कहा कि अब मैं कभी भी राजनीति में नहीं करूंगा।

मिर्ची बाबा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मिर्ची बाबा शनिवार को ग्वालियर पहुंचे थे, जहां वे 14 से 21 अप्रैल तक होने वाले लक्षचंडी कुंभ महायज्ञ की जानकारी दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए अपनी राजनीति छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब राजनीति से मेरा मोह भंग हो चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि अब उनका राजनीति से कोई संबंध नहीं रहेगा, क्योंकि वे दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के व्यवहार से आहत हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैं अकेला संत हूं जिसने कांग्रेस के लिए प्रचार किया है, लेकिन ये लोग मेरे नहीं हुए ये धर्म विरोधी लोग हैं।

ये खबर भी पढ़ें... PCC दफ्तर के सामने मं​​​​त्रोच्चार के साथ मिर्ची बाबा ने कराया मुंडन, CM शिवराज को बताया नौटंकीबाज, जानें चुनाव पर क्या बोले बाबा

ग्वालियर में लक्षचंडी कुंभ महायज्ञ का आयोजन

दरअसल, मिर्ची बाबा के निर्देशन में ग्वालियर में होने जा रहे लक्षचंडी कुंभ महायज्ञ का आयोजन ग्वालियर चंबल विकास परिषद कर रही है। आयोजक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि यह महायज्ञ भारत में पहली बार होने जा रहा है। इस महायज्ञ में 21 आचार्य और 11 हजार ब्राह्मण हिस्सा लेंगे, और 1 लाख दुर्गा शप्तशती का पाठ करेंगे। उन्होंने बताया मिर्ची बाबा के निर्देशन में यह यज्ञ होगा। इस आयोजन के बाद ग्वालियर में सूर्य मंदिर का निर्माण भी होगा, जिससे क्षेत्र के वास्तुदोष दूर होगा और क्षेत्रवासियों की प्रगति होगी।

जानें कैसे चर्चा में आए थे मिर्ची बाबा

बता दें कि मिर्ची बाबा उर्फ वैराग्यानंद गिरी पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के बड़े समर्थक रह चुके हैं। मिर्ची बाबा 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान चर्चा में आए थे, इस चुनाव में बाबा ने भोपाल सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की विजय के लिए 5 क्विंटल लाल मिर्ची का हवन किया था। साथ ही बाबा ने यह भी घोषणा की था कि अगर दिग्विजय सिंह की चुनाव में नहीं जीत नहीं होती तो वो जल समाधि ले लेंगे। लेकिन प्रशासन से उन्हें अनुमति नहीं दी थी।​ लेकिन रेप केस में आरोप में गिरफ्तारी के बाद से कांग्रेस ने उनसे दूरी बना ली थी, हालांकि केस में बरी होने के बाद जेल से बाहर आ गए थे। अब मिर्ची बाबा के इस बयान से यह स्पष्ट है कि उन्होंने अब राजनीति से पूरी तरह मोह तोड़ लिया है और भविष्य में राजनीति में शामिल होने की कोई योजना नहीं है। 

ये खबर भी पढ़ें... क्वालिटी टेस्ट के नए सिस्टम के विरोध में PWD के इंजीनियर, हड़ताल पर गए तो अटक जाएंगे प्रोजेक्ट

सितंबर 2023 में कराया था मुंडन

इतना ही नहीं मिर्ची बाबा ने सितंबर 2023 में पीपीसी दफ्तर के सामने ही मंत्रोच्चार और शंखनाद के साथ अपना मुंडन कराया था। इस दौरान मिर्ची बाबा का दर्द भी छलका था। साथ ही उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को नौटंकीबाज बताते हुए सरकार पर जोरदार हमला बोला था।

ये खबर भी पढ़ें... RRB exam: रेलवे ने MP में चलाई परीक्षा स्पेशल ट्रेन, इसमें 12 जनरल कोच, देखें टाइम टेबल

जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर को कोर्ट की फटकार, HC ने हलफनामे में मांगा जवाब

मिर्ची बाबा उर्फ वैराग्यनंद गिरि मध्य प्रदेश ग्वालियर न्यूज कांग्रेस राजनीति Gwalior News धर्म विरोधी दिग्विजय सिंह